HomeHelthनवादा में शारदा हॉस्पिटल के पांचवें वर्षगांठ पर आयोजित सेमिनार में सुरक्षित...

नवादा में शारदा हॉस्पिटल के पांचवें वर्षगांठ पर आयोजित सेमिनार में सुरक्षित इंजेक्शन लगाये जाने को लेकर डॉ नीरज ने क्या कही बड़ी बात, पढ़ें पूरी खबर

स्वास्थ्य कर्मियों ने सीखा मरीजों के साथ बेहतर व्यवहार के तौर-तरीका, चर्म रोग व दंत रोग से भी बचाव की दी गई जानकारी, शहर के कई चिकित्सकों व स्वास्थ्य कर्मियों ने लिया हिस्सा

Report by Nawada News Xpress

नवादा / सूरज कुमार

जिले में वैसे तो कई हॉस्पिटल संचालित है, लेकिन मरीजों के प्रति सुरक्षा को लेकर जो जानकारी नगर के पुरानी जेल रोड स्थित हरिश्चन्द्र स्टेडियम के समीप शारदा हॉस्पिटल में दिया गया वह हर स्वास्थ्य कर्मियों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है। शनिवार को शारदा हॉस्पिटल के पांच वर्ष पूरा होने पर स्वास्थ्य कर्मियों को हेल्थ टिप्स को लेकर सेमिनार आयोजित कर कई महत्वपूर्ण जानकारियां दी गई।

शारदा हॉस्पिटल के संचालक व प्रसिद्ध चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ नीरज कुमार ने प्रोजेक्ट के माध्यम से स्वास्थ्य कर्मियों को ऐसी जानकारी दिया जिसे चंद चिकित्सकों द्वारा ही बताया जाता है। उन्होंने बताया कि आम तौर पर इंजेक्शन लगाना स्वास्थ्य कर्मियों का पहला स्टेज होता है। लेकिन इंजेक्शन लगाने से पहले किन-किन महत्वपूर्ण बातों पर ध्यान देना चाहिए इसकी जानकारी हर किसी को नहीं है, यही वजह है कि इंजेक्शन लेने के बाद कई तरह की परेशानियां मरीज को झेलना पड़ता है।

उन्होंने बताया कि इंजेक्शन भी कई प्रकार से दिये जाते हैं, जिसमें मरीज को परेशानी कम होती है। उन्होंने कहा कि हमारे अस्पताल का पांच साल पूरा हो गया है, यहां सबसे सस्ता और बेहतर इलाज किया जाता है। उन्होंने बताया कि यहां सेमिनार में स्वास्थ्य कर्मियों को बताया गया कि इंजेक्शन लगाने से मरीजों को क्या फायदा और क्या नुकसान होता है इसकी जानकारी दी गई है। उन्होंने कहा कि इस तरह का आयोजन हर दो-तीन माह में किया जाता रहेगा।

सर्दियों में त्वचा का रखें ख्याल
चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ नीरज ने बताया कि सर्दियों के दिनों में इंसानों की त्वचा ड्राय हो जाती है व सूख जाता है। ऐसे में लोगों को बेहतर क्वालिटी का मॉइश्चराइजर के साथ-साथ बेहतर सन स्क्रीन लोशन का इस्तेमाल करना चाहिए। उन्होंने बताया कि बहुत सारे लोगों को ठंड में धूप सेकने की आदत होती है, परंतु धूप में ज्यादा देर रहने से त्वचा पर बुरा प्रभाव पड़ता है।

इसके साथ ही यदि त्वचा सम्बंधित रोग होती है तो किसी बेहतर चर्म रोग विशेषज्ञ से सलाह लेना चाहिए, बगैर चिकित्सीय सलाह के स्वयं दवा नहीं लेना चाहिए, उसका विपरित प्रभाव भी पड़ सकता है। वहीं शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ धीरज कुमार ने बताया कि मासूम व नवजात बच्चों को इंजेक्शन दिलाने से पहले यह जानकारी जरूर ले लें कि वह कितना जानकार है।

साथ ही सर्दियों में बच्चों के स्वास्थ्य के प्रति हर लोगों को सचेत रहने की जरूरत है। दंत रोग चिकित्सक डॉ सुधीर चन्द्रा ने बताया कि यह पहला मौका है जहां डॉ नीरज जैसे चिकित्सक द्वारा इंजेक्शन के प्रति स्वास्थ्य कर्मियों को जागरूक किया गया है। उन्होंने बताया कि त्वचा के अलावा दांतों की सुरक्षा भी सबसे जरूरी है।

ऐसे में हर लोगों को यदि दांत की परेशानी से हमेशा बचे रहना चाहते हैं तो रात्रि में सोने से पहले गर्म पानी से कुल्ला जरूर करें। फार्मासिस्ट निधी कुमारी ने बताया कि कोई भी बीमारी में बगैर चिकित्सक की सलाह के कोई भी दवा नहीं लेना चाहिए। उन्होंने इस सेमिनार के लिए डॉ नीरज को धन्यवाद दिया।

पटना से आये दवा कम्पनी के बिहार-झारखंड सेल्स मैनेजर कृष्णनंदन कुमार ने बताया कि यह सेमिनार आगे भी लगातार आयोजित किया जाता रहे, इसके लिए डॉ नीरज को बहुत-बहुत बधाई देते हैं। मौके पर नवादा हेड पोस्ट ऑफिस के पोस्ट मास्टर अजय कुमार, शारदा हॉस्पिटल के प्रबंधक सुजीत कुमार, रंधीर कुमार, सुधीर कुमार, रूपेश कुमार, महिला स्वास्थ्य कर्मी विजय लक्ष्मी तथा नेहा कुमारी सहित कई लोग मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

You cannot copy content of this page