जनवरी 2025 के अंत तक दोहरी लाईन बनकर हो जायगा तैयार, माल गाड़ी से किया गया पहला ट्रायल, शहर के तीनों रेलवे क्रॉसिंग पर हुई ट्रायल
Report by Nawada News Xpress
नवादा / सूरज कुमार

पूर्व मध्य रेल अंतर्गत किउल-गया रेलखंड पर रेलवे लाईन दोहरीकरण का कार्य अंतिम चरण पर है। नवादा स्टेशन से तिलैया स्टेशन के बीच दोहरीकरण कार्य पूरा नहीं होने के कारण अभी तक डबल लाईन का परिचालन शुरू नहीं हो सका है। इसी को लेकर रविवार को नवादा स्टेशन के समीप अधूरा पड़ा निर्माणाधीन दोहरी लाईन का ट्रायल किया गया।

जिसमें नवादा स्टेशन से सद्भावना ओवरब्रीज तक रेलवे पटरी पर गिट्टी लदा ब्लास्ट ट्रेन का परिचालन ट्रायल के रूप में किया गया। रेलवे लाईन में काम करने वाले कर्मियों ने बताया कि यह पहला ट्रायल है, जिसमें शहर के तीनों रेलवे फाटक से ट्रेन को अप-डाउन किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि इस ब्लास्ट मालगाड़ी में गिट्टी लदा कुल 27 डब्बा है, जिससे भार के हिसाब से ट्रैक पर लोड क्षमता की स्थिति का पता चलेगा। उन्होंने बताया कि इस ट्रायल को लेकर तीनों रेलवे फाटक पर करीब 15 मिनट तक ट्रैफिक बंद रहा। बताया गया कि 34 नम्बर पैनल हाउस तैयार होते ही यह ट्रैक चालू हो जायगा।

साथ ही सिग्नल व इलेक्ट्रिक का काम पूरा होना बाकी है। रेल कर्मियों ने बताया कि मालगाड़ी से ट्रायल के बाद इंजन के द्वारा स्पीड ट्रायल किया जायगा। हालांकि, रेलवे द्वारा रेल पटरी के दोहरीकरण को पूरा करने के लिए तीन तिथि निर्धारित किया है, जिसमें 25 दिसम्बर, 1 जनवरी तथा 15 जनवरी शामिल है,

परंतु कार्य की स्थिति को देखते हुए रेल कर्मियों ने बताया कि जनवरी अंत तक यह दोहरीकरण का कार्य पूरा हो जायगा। गौरतलब हो कि इस रेलखंड पर स्टेशनों का निर्माण और दोहरीकरण का कार्य लम्बे समय से चल रहा है, जबकि विद्युत रेल परिचालन पूरा हो चुका है। गौरतलब हो कि किउल-गया रेलखंड पर चल रही रेलवे कार्य को लेकर

लम्बे समय से कई ट्रेनों का परिचालन बंद कर दिया गया है, जिससे यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है। किउल-गया रेलखंड और गया स्टेशन पर चल रही कार्य के कारण ट्रेनों का परिचालन कम किया गया है। बता दें कि आम नागरिकों को किउल-गया रेलखंड पर सुगम यात्रा करने के लिए जनवरी तक परेशानी झेलना पड़ सकता है।

