HomeSportSportsनवादा में पहली बार आयोजित हुआ भारोत्तोलन प्रतियोगिता, बच्चों ने वेटलिफ्टिंग में...

नवादा में पहली बार आयोजित हुआ भारोत्तोलन प्रतियोगिता, बच्चों ने वेटलिफ्टिंग में ऐसे दिखाया जलवा, पढ़ें पूरी खबर

द्वितीय बिहार स्टेट बालक-बालिका कैडेट भारोत्तोलन चैम्पियनषीप 2024 के आयोजन से खिलाड़ियों में बना है काफी उत्साह, पूरे बिहार के 28 जिलों से लगभग 225 प्रतिभागियों ने लिया हिस्सा

Report by Nawada News Xpress 

नवादा / सूरज कुमार

नवादा जिले में पहली बार राज्यस्तरीय भारोत्तोलन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। द्वितीय बिहार स्टेट बालक-बालिका कैडेट भारोत्तोलन चैम्पियनषीप 2024 के आयोजन से खिलाड़ियों में काफी उत्साह बना हुआ है। वहीं खेल प्रेमियों को नवादा में पहली बार भारोत्तोलन प्रतियोगिता का आयोजन देखने को मिल रहा है, जिसको लेकर लोग काफी प्रोत्साहित हैं।

तीन दिनों तक चलने वाली इस प्रतियोगिता का शुभारम्भ शुक्रवार को नगर के केएलएस कॉलेज स्थित द मौय ग्रीन में किया गया। बिहार वेटलिफ्टिंग एसोसिएशन के तत्वाधान में आयोजित इस प्रतियोगिता का विधिवत उद्घाटन नवादा विधायक विभा देवी, भारोत्तोलन के प्रदेश अध्यक्ष अरुण कुमार, सचिव उपेंद्र कुमार, खेलो इंडिया साइ सेंटर भारोत्तोलन के कोच गुरविंदर सिंह तथा जिलाध्यक्ष बसंत कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।

वहीं नगर के लाईनपार मिर्जापार के माडर्न आवासीय पब्लिक स्कूल की छात्राओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत कर अतिथियों का स्वागत किया व मंच संचालन रामचंद्र प्रसाद सोनी ने किया। इस दौरान जिलाध्यक्ष बसंत कुमार ने आगंतुक सभी अतिथियों का स्वागत अंगवस्त्र व मोमेंटो देकर सम्मानित किया।

उद्घाटन सत्र को सम्बोधित करते हुए इस प्रतियोगिता के माध्यम से नवादा के बच्चों को खेल के प्रति जागरूकता पैदा करने के लिए एसोसिएशन को धन्यवाद दिया और नवादा के बच्चों को इसका फायदा उठाने पर जोर दिया। भारोत्तोलन के प्रदेश अध्यक्ष अरूण कुमार ने बताया कि यह प्रतियोगिता अभी लर्निंग है, इसे खेल-खेल में प्रतियोगिता कहा जाता है।

उन्होंने कहा कि इसके माध्यम से हम बच्चों को इसके रूल की जानकारी देते हैं और भारोत्तोलन की तैयारी कैसे की जाती है इससे बच्चों को अवगत कराते हैं। उन्होंने कहा कि 13 साल की उम्र के बाद हम बच्चों को भारोत्तोलन प्रतियोगिता में शामिल करते हैं, जो आगे ओलम्पिक तक जाता है। उन्होंने कहा कि हम 8 साल की उम्र से बच्चों को प्रतियोगिता की ट्रेनिंग देकर उन्हें परंगत करते हैं और उसी में प्रतियोगिता भी कराया जाता है।

उन्होंने कहा कि नवादा के छोटे-छोटे बच्चे हैं जो अभी भी ओलम्पिक में जाने के लायक हैं। साथ कुछ बच्चे ऐसे भी हैं जिन्हें राजगीर में बन रहा खेलो इंडिया सेंटर में दाखिला कराया जायगा। उन्होंने बताया कि नवादा जिले के 7-8 बच्चे हैं जो पटना के स्टेट्स सेंटर में है। उन्होंने बताया कि नवादा और जहानाबाद में बहुत ऐसे बच्चे हैं, जिनका परफॉरमेंस बेहतर रहा है।

भारोत्तोलन के जिला अध्यक्ष बसंत प्रसाद ने बताया कि तीन दिवसीय यह प्रतियोगिता है, जो 20 दिसम्बर से 22 दिसम्बर तक चलेगा। उन्होंने कहा कि इसमें 8 से लेकर 13 साल के बच्चे शामिल हैं। पूरे बिहार राज्य के 28 जिलों से करीब 225 खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने पहुंचे हैं।

जिसमें नेशनल क्वालिफाइड किए हुए कई खिलाडी़ भी शामिल हैं। मौके पर खेल शिक्षक राम इकबाल प्रसाद, अलखदेव यादव, रामविलास प्रसाद, शिवकुमार प्रसाद तथा पैक्स अध्यक्ष शीतल प्रसाद को भी सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जिले भर के दर्जनों खेल प्रेमी व प्रबुद्ध नागरिक मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

You cannot copy content of this page