HomeBreaking Newsशुक्रवार का दिन नवादा के लिए...

शुक्रवार का दिन नवादा के लिए साबित हुआ ब्लैक फ्राईडे, एक ही रात में चार मौत से मचा कोहराम, पढ़ें पूरी खबर 

नवादा जिले के अलग-अलग स्थानों पर हुई सड़क हादसे में तीन की गई जान व ट्रेन की चपेट में आने से एक की हुई मौत, घर में घुसा ट्रक एक व्यक्ति घायल, शिक्षकों से भरी ई-रिक्शा भी हुआ दुर्घटनाग्रस्त

Report by Nawada News Xpress 

नवादा / सूरज कुमार 

नवादा जिले के लिए शुक्रवार का दिन ब्लैक फ्राईडे साबित हुआ है। जिले के विभिन्न स्थानों पर हुई सड़क हादसे में तीन लोगों की जान चली गई, वहीं एक युवक की मौत ट्रेन की चपेट में आने से हो गई है। इतना ही नहीं शुक्रवार की सुबह एक घर में तेज रफ्तार ट्रक घुस जाने से एक व्यक्ति गंभीर रुप से घायल हो गए। इसके अलावा ई-रिक्शा पलटने से उसपर सवार कई शिक्षक घायल हो गये। उक्त सभी घटनाओं के बाद सदर अस्पताल में शवों का कतार व इमरजेंसी वार्ड में घायलों के परिजनों की चित्कार ने पूरे अस्पताल के माहौल को गमगीन कर दिया, वहां मौजूद हर लोग घटना की जानकारी लेने में जुटे रहे। 

ट्रेन की चपेट में आने से अज्ञात युवक की मौत 

वहीं दूसरी ओर किउल-गया रेलखंड पर स्थित मंझवे हॉल्ट के समीप भदसेनी गांव के पास ट्रेन की चपेट में आने से लगभग 40 वर्षीय अज्ञात युवक की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही हिसुआ थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंच मामले की तहकीकात करते हुए शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया, जहां पोस्टमार्टम बाद शव को पहचान के लिए सदर अस्पताल के शीतगृह में सुरक्षित रखा गया है। संवाद प्रेषण तक शव की पहचान नहीं हो सकी है 

ट्रक ने वृद्ध को रौंदा हुई मौत 

इधर, जिले से गुजरने वाली एनएच-20 पर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नहर पर तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने सड़क पार कर रहे एक वृद्ध को रौंदते हुए भाग निकला, जिससे भदोखरा गांव निवासी नकर रविदास का 60 वर्षीय पुत्र राजेंद्र दास की मौत घटनास्थल पर ही हो गई।  

दो ट्रक की आमने- सामने टक्कर में खलासी की मौत 

वहीं एनएच-20 पर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के केना गांव के पास दो ट्रक की आमने-सामने टक्कर में एक ट्रक के उप चालक की मौत हो गई। मृतक की पहचान जिले के गोविंदपुर थाना क्षेत्र के कुंडा टोला अम्बेडकर नगर निवासी रामचन्द्र राजवंशी का 21 वर्षीय पुत्र प्रमोद कुमार के रूप में की गई है। मृतक के परिजन उत्तम कुमार ने बताया कि मृतक प्रमोद ट्रक पर खलासी का काम करता था। गुरूवार की रात्रि ट्रक पर सामान लादकर पटना की ओर जा रहा था, तभी केना गांव के पास विपरित दिशा से आ रही तेज रफ्तार ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दिया, जिससे प्रमोद की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। उन्होंने बताया कि घटना के बाद दोनों ट्रक के चालक फरार हो गए। 

कार पलटने से एक की मौत 

वहीं नवादा-जमुई पथ पर जिले के पकरीबरावां थाना क्षेत्र अन्तर्गत जिउरी मोड़ के पास एक कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया, जिससे उक्त वाहन पर सवार पटना जिला अन्तर्गत हथिदह थाना क्षेत्र के ऑटा रामटोला निवासी शंकर गोप का 50 वर्षीय पुत्र गणेश यादव की मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची स्थानीय थाना पुलिस ने मामले की तहकीकात करते हुए शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया तथा घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को दिया। 

ई-रिक्शा पलटने से कई शिक्षक हुए घायल 

इधर, दूसरी ओर हिसुआ थाना क्षेत्र के कासी बिगहा के पास अनियंत्रित ई-रिक्शा पलटने से उस पर सवार 7 शिक्षक घायल हो गए। घायल सभी शिक्षक-शिक्षकाएं सर्वाेदय हाई स्कूल हदसा ड्यूटी पर जा रहे थे। सभी घायलों को इलाज के लिए हिसुआ सीएचसी में भर्ती कराया गया। 

घर में घुसा ट्रक एक व्यक्ति घायल 

इसके अलावा एनएच-20 पर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के आमीपुर गांव के पास तेज रफ्तार से आ रही ईंट लदा ट्रक एक घर में घुस गया, जिससे वहां पर रहे ग्रामीण रामाशीष मांझी गंभीर रूप से जख्मी हो गया, जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए विम्स पावापुरी रेफर कर दिया। घटना के बाद ट्रक चालक फरार हाने में सफल रहा। इस प्रकार नवादा में शुक्रवार हादसों का दिन साबित हुआ।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments

You cannot copy content of this page