वारिसलीगंज पुलिस ने छापेमारी कर 383 बोतल विदेशी शराब व बीयर किया जब्त, तीन धंधेबाज चढ़ा पुलिस के हत्थे
Report by Nawada News Xpress
नवादा / सूरज कुमार

नवादा में आने वाले दिनों में न्यू ईयर का जश्न होना है, ऐसे में जिले के शराब माफिया अवैध शराब भंडारण करने में अभी से ही जुट गये हैं। इसी कड़ी में वारिसलीगंज थाना अंतर्गत उत्तर बाजार स्थित एक घर में पुलिस ने छापेमारी कर भारी मात्रा में लाखों का विदेशी शराब और बीयर जब्त करने में बड़ी सफलता हासिल की है।

गुप्त सूचना के आधार पर स्थानीय पुलिस ने छापेमारी कर 200 लीटर विदेशी शराब और बीयर बरामद किया है। थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर रुपेश कुमार सिन्हा ने बताया कि उत्तर बाजार निवासी स्व शिवनन्दन प्रसाद के 55 वर्षीय पुत्र सुबोध कुमार के घर में अवैध विदेशी शराब व बीयर भंडारण कर रखा हुआ था,

जिसे गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की गई। उन्होंने बताया कि छापेमारी के दौरान शराब माफिया सुबोध सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिसमें नवादा नगर थाना क्षेत्र के महुली गांव निवासी कृष्ण प्रसाद यादव का 30 वर्षीय पुत्र मनीष कुमार तथा वारसलीगंज थाना क्षेत्र के भुआलचक गांव निवासी गया यादव का 40 वर्षीय पुत्र रतन कुमार शामिल है।

उन्होंने बताया कि ने जब्त विदेशी शराब में रॉयल स्टेग, ब्लेंडर प्राइड, वकार्डी व्हाइट रम, इम्पोरियल ब्लू तथा किंगफ़िशर बीयर केन सहित 383 बोतल बरामद किया गया है। उक्त शराब का अनुमानित काउंटर कीमत लगभग डेढ़ लाख रूपये आंका जा रहा है, जिसे बिहार में शराबबंदी को लेकर दुगने दामों में बेचे जाते हैं।

ऐसे में मोटी रकम की कमाई को लेकर शराब भंडारण करने में इन शराब माफियाओं को न तो पुलिस का भय है और ना ही कानून का डर है। गौरतलब हो कि ऐसे शराब माफियाओं के द्वारा ही चंद रूपयों के लिए लोगों के बीच जहरीली शराब परोसने का भी गोरखधंधा किया जाता है। जिसको लेकर नवादा में जहरीली शराब से कई लोगों की जानें जा चुकी है।

फिलवक्त, नये साल में शराब माफियाओं द्वारा भारी मात्रा में शराब भंडारण कर लोगों के बीच न्यू ईयर जश्न में शराब परोसने की तैयारी की जा रही है। पुलिस ऐसे शराब माफियाओं पर नकेल कसने के लिए लगातार छापेमारी करने में जुटी है। बता दें कि झारखंड सीमा से सटे बिहार के नवादा जिले में शराब का खेप धड़ल्ले से मंगाया जा रहा है, जिसपर पुलिस पैनी नजर रखे हुए है।

