20 टीमें ले रही भाग, प्रत्येक मैच 16- 16 ओवर का होगा और फाइनल मैच होगा 20 ओवर का
Report by Nawada News Xpress
नवादा / सूरज कुमार

नवादा नगर के हरिशचंद्र स्टेडियम में आयोजित स्टेडियम प्रीमियर लीग के पांचवा संस्करण का आरंभ हो गया है। इस आयोजन का उद्घाटन नवादा जिले के प्रसिद्ध शिक्षाविद, समाजसेवी सह मॉडर्न समूह के निदेशक डॉ अनुज ने फीता काटकर किया।

इस टूर्नामेंट का आयोजन देव जीत भारद्वाज एवं चैलेंजर टीम के द्वारा किया जा रहा है। जिसमें 20 टीमें भाग ले रही है। प्रत्येक मैच 16-16 ओवर का होगा और फाइनल मैच 20 ओवर का होगा। उद्घाटन मैच पकरीबरावां बनाम पार नवादा के बीच खेला गया है।

इस मैच का आगाज करने पहुंचे डॉ अनुज ने सबसे पहले बारी-बारी से दोनों टीम के खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर परिचय प्राप्त किया। इसके बाद उन्होंने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज नवादा जैसे छोटे शहर से भी निकल कर क्रिकेट में खिलाड़ी अपना नाम अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर रौशन कर रहे हैं।

इस तरह का आयोजन से खेल प्रेमियों के बीच उत्साह बढ़ता है।आज नवादा का लाल ईशान किशन अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना चुके हैं। सभी खिलाड़ियों एवं आयोजक को धन्यवाद दिया। इस टूर्नामेंट के मुख्य आयोजक देवजीत भारद्वाज एवं वार्ड नंबर 15 के वार्ड सदस्य बिल्लू चौधरी का योगदान सराहनीय रहा।

टूर्नामेंट के प्रायोजक में सुभाष ज्वेलर्स, क्षितिज फार्मा एवं नवादा जिले के प्रसिद्ध मिष्ठान दुकान गणपति स्वीट्स का सहयोग भी प्रशंसनीय रहा। गौरतलब हो कि डॉ अनुज की लोकप्रियता इन दिनों तेजी से बढ़ती जा रही, हर सुख-दुख में इनकी सहभागिता देखने को मिल रहा है। बता दें कि विधानसभा चुनाव में खड़े होने की घोषणा के बाद जनता के बीच डॉ अनुज की उपस्थिति बढ़ गई है।



