डीएम के निर्देशानुसार एसडीओ ने शहर के प्रबुद्ध लोगों के साथ बैठक कर लिया निर्णय, प्रजातंत्र चौक पर नहीं होगा धरना-प्रदर्शन, नगर थाना के समीप बनाया जाएगा धरना स्थल
फल एवं सब्जी के थोक विक्रेताओं को बुधौल स्थित मेडिस्टार हॉस्पीटल के निकट किया जाएगा शिफ्ट, दस बजे रात्रि के बाद नहीं बजेगा डीजे, ई-रिक्शा के लिए बनेगा रूट चार्ट
Report by Nawada News Xpress
नवादा / सूरज कुमार

नवादा शहर को जाम से मुक्ति दिलाने को लेकर जिला प्रशासन ने मास्टर प्लान तैयार कर लिया है। डीएम के निर्देशानुसार सदर एसडीओ अखिलेश कुमार की अध्यक्षता में नगर के प्रबुद्ध नागरिकों के साथ बैठक आयोजित किया गया। जिसमें शहर को जाम से मुक्ति दिलाने तथा अतिक्रमण मुक्त बनाने को लेकर चर्चा की गई। आयोजित बैठक में सर्वप्रथम शहर को जाम से मुक्ति दिलाने को लेकर कई महत्वपर्ण निर्णय लिये गये,

जिस पर उपस्थित लोगों ने भी अपनी सहमति जतायी। सदर एसडीओ श्री कुमार ने कहा कि प्रतिदिन शहर के लोगों को जाम से जुझना पड़ रहा है। इसके लिए फल एवं सब्जी के थोक विक्रेताओं को बुधौल स्थित मेडिस्टार हॉस्पीटल के निकट शिफ्ट किया जायगा। बुधौल में ही विक्रेता बाहर से आने वाले वाहनों से फल एवं सब्जी का लोड व अनलोड करेंगे। उन्होंने कहा कि ऐसा करने से मेन रोड में प्रतिदिन सुबह में लगने वाली जाम की समस्या से निजात मिल जायगी।

मछली मार्केट जाएगा धर्मशीला हॉस्पिटल के पास
पुराना पुल के समीप लगी मांस एवं मछली मंडी को शहर से बाहर धर्मशीला देवी हॉस्पीटल के समीप तीन मुहानी के पास स्थानांतरित किया जाएगा, इससे पुल के पास अनावश्यक जाम से मुक्ति मिल सकेगी, साथ ही फुटपाथी एवं खुदरा विक्रेता जो ठेले पर फल बेचते हैं, उन्हें नगर थाना के समीप जगह दिया जायगा।

भगत सिंह चौक के समीप सड़क किनारे सब्जी एवं फल बेचने वाले दुकानदारों को घेरा के अंदर लाया जायगा। ऐसा करने से सड़क पूरी तरह से अतिक्रमणमुक्त हो जायगी और शहर को जाम से मुक्ति मिलेगी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जल्द ही ई-रिक्शा चालकों के साथ भी बैठक की जायगी और बनाये गये रूट प्लान के अनुसार ई-रिक्शा चलाने के लिए निर्देशित किया जायगा।

धरना-प्रदर्शन का जगह हुआ निर्धारित
सदर एसडीओ श्री कुमार ने बताया कि धरना-प्रदर्शन करने वालों को एक निश्चित स्थान दिया जाएगा, क्योंकि धरना-प्रदर्शन शहर के महत्वपूर्ण स्थलों पर करने से जाम की समस्या उत्पन्न हो जाती है। उन्होंने कहा कि समाहरणालय के समीप धरना-प्रदर्शन अब नहीं होगा, इसके लिए नगर थाना के समीप धरना स्थल बनाया जायगा,

साथ ही जुलूस निकालने वालों के लिए तीन रूट निर्धारित किये गये हैं, जहां से जुलूस निकालकर धरना स्थल नगर थाना के पास पहुंचेंगे। पहला रूट संकट मोचन मंदिर से भगत सिंह चौक होते हुए धरना स्थल, दूसरा मंगर बिगहा से भगत सिंह चौक होते हुए धरना स्थल और तीसरा टीओपी गोंदापुर से होते हुए धरना स्थल तक पहुंचेंगे, अब प्रजातंत्र चौक पर पुतला दहन या धरना-प्रदर्शन नहीं होगा।

रात 10 बजे के बाद नहीं बजेगा डीजे
उन्होंने कहा कि शहर में देर रात तक डीजे बजाने वालों के विरूद्ध कार्रवाई की जायगी। इसके लिए पहले डीजे संचालकों के साथ बैठक की जायगी और उन्हें गाइडलाइन के अनुसार डीजे बजाने की हिदायत दी जायगी। इसके बाद भी डीजे संचालक नहीं मानते हैं तो उनके विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जायगी। गौरतलब हो कि शादियों का सीजन होने के कारण शहर में जगह-जगह बने होटल व मैरिज हॉल सहित अन्य स्थानों पर देर रात तक उंची आवाज में डीजे बजते रहते हैं,

इस कारण लोग देर रात तक सही तरीके से सो भी नहीं पाते हैं। नियमानुसार रात 10 बजे के बाद डीजे बजाने पर पूर्ण रूप से पाबंदी है, अब 10 बजे के बाद भी डीजे बजाने वाले संचालकों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। ज्ञात हो कि सदर एसडीओ की बैठक के दो दिनों पूर्व डीएम रवि प्रकाश द्वारा नगर भ्रमण किया गया था। नगर भ्रमण के दौरान उन्होंने जाम की स्थिति को देखते हुए सदर एसडीओ को इस सम्बध में कई आवश्यक निर्देश दिया गया था। मौके पर नगर परिषद नवादा के कार्यपालक पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी सदर एवं अंचल अधिकारी सहित अन्य अधिकारी के अलावा शहर के प्रबुद्ध लोग मौजूद थे।
