नगर थाना क्षेत्र के नवीन नगर मुहल्ले में युवक को घर से बुलवाकर मारा दो गोली, पुलिस एक युवक को हिरासत में लेकर कर रही पूछताछ
युवक की मौत के बाद परिजनों व गांव में पसरा मातमी सन्नाटा, हत्या के पीछे प्रेम प्रसंग का मामला आ रहा सामने, जांच में जुटी पुलिस
सदर अस्पताल पहुंचे एसपी ने कहा घटना को अंजाम देने वालों की जल्द होगी गिरफ्तारी
Report by Nawada News Xpress
नवादा / सूरज कुमार

नवादा नगर थाना क्षेत्र के नवीन नगर मुहल्ला स्थित यादव चौक के पास सिल्वर कोचिंग सेंटर के समीप दिन के उजाले में सरेआम एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस घटना को लेकर पूरे शहर में सनसनी फैल गया। गोली की आवाज सुनकर लोग इधर-उधर भागने लगे तथा मुहल्ले का दरवाजा फटाफट बंद होने लगा।

युवक की गोली मारने की सूचना पुलिस को मिली तो आनन-फानन में पहुंची पुलिस एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ करने में जुट गई है। वहीं स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर दहषत बन गया है। गोली लगने के बाद उसके साथ रहे एक युवक पुलिस को सूचना देकर उसे सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने जांचोपरांत उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद पुलिस शव को पोस्टामर्टम के लिए भेज दिया।

घटना की सूचना के बाद सदर अस्पताल पहुंचे एसपी अभिनव धीमन, सदर एसडीपीओ-1 हुलास कुमार, नगर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर अविनाष कुमार तथा एफएसएल की टीम परिजनों से जानकारी लेते हुए जांच में जुट गये हैं। एसपी ने बताया कि कादिरगंज थाना क्षेत्र के अतौआ गांव निवासी बिरेस सिंह उर्फ अभय सिंह का 22 वर्षीय पुत्र सोलू कुमार की हत्या गोली मारकर की गई है।

उन्होंने बताया कि युवक को अपराधियों ने दो गोली मारा है। इसको लेकर पुलिस व एफएसएल की टीम साक्ष्य जुटाने में लगी है। वहीं इस मामले में मृतक सोलू के साथ रहे गांव के टनटन नामक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

एसपी ने बताया कि घटना स्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरा व युवक के मोबाइल पर हुई बातचीत का डिटेल निकाला जा रहा है। हालांकि, एसपी प्रेम प्रसंग मामले पर कुछ भी बताने से परहेज करते रहे। उन्होंने कहा कि जल्द ही हत्यारा पुलिस के गिरफ्त में होगा।

गांव से उसका दोस्त बुलाकर लाया था नवादा
बताया जाता है कि मृतक सोलू को गांव का ही रहने वाला उसका दोस्त टनटन अपने साथ बुलाकर नवादा नवीन नगर लाया था। इसके पहले निभा सिनेमा के पास दोनों कोल्ड ड्रिंक पिया, उसके बाद दोनों नवीन नगर के लिए निकल गया। जैसे ही सोलू नवीन नगर मुहल्ला पहुंचा, वैसे ही पूर्व से घात लगाये अपराधियों ने उससे बातचीत करते हुए ताबड़तोड़ उसपर गोली चलाने लगा, जिसमें एक गोली कान के पास और दूसरा गर्दन के नीचे लगी।

गोली लगते ही युवक सोलू वहीं गिर गया और खून का धारा बहने लगा। हालांकि, इस हत्या के पीछे कई तरह की बातें चर्चा में आ रही है, जिसमें प्रेम प्रसंग को लेकर हत्या किये जाने की बात प्राथमिकता से कही जा रही है। बहरहाल पुलिस अभी इस बिन्दु पर कोई टिप्पणी करने को तैयार नहीं है। स्थानीय लोगों का कहना है कि नवीन नगर मुहल्ला में आये दिन अपराधियों का जमघट लगा रहता है और कई बार मारपीट जैसी घटनाएं हो चुकी है, बावजूद पुलिस इसपर ध्यान नहीं दे रही है। इसी का परिणाम है कि सोलू को अपराधियों ने दिन के उजाले में गोली मारकर हत्या कर चलते बना।

क्या कहते हैं परिजन
मृतक सोलू के पिता बिरेस सिंह ने बताया कि वह एक किसान है और उनके दो पुत्र व दो पत्री हैं, मृतक सोलू सबसे छोटा बेटा था। एक माह पूर्व ही एक बहन की शादी हुई थी। मृतक सोलू बीए पार्ट टू का छात्र था और वह आर्मी बहाली को लेकर तैयारी कर रहा था। इस घटना के बाद मृतक के पिता बिरेस सिंह, मां संजू देवी सहित पूरा परिवार सदमे में है। ग्रामीणों का कहना है कि मृतक का पूरा परिवार साफ-सुथरा छवी के हैं,

इनका किसी से कोई दुष्मनी नहीं है। मृतक सोलू भी काफी होनहार लड़का था। उसके पिता का कहना है कि सुबह घर से करीब दस बजे निकला था, लेकिन दोपहर तक घर नहीं पहुंचा तब चिंता होने लगी, इसी दौरान ग्रामीणों द्वारा सूचना मिली कि मेरे बेटे को गोली मार दिया गया है। फिलवक्त इस घटना से पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है, वहीं ग्रामीणों में काफी आक्रोष बना है।
