पंजाब के लुधियाना शहर स्थित एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी के कैंपस में आयोजित हो रहे 68वीं राष्ट्रीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता 2024-25
Report by Nawada News Xpress
नवादा / सूरज कुमार

नवादा मॉडर्न इंग्लिश स्कूल की हैंडबॉल बालिका टीम ने फिर अपना जलवा दिखाते हुए झारखंड को हराकर शानदार जीत का आगाज किया है। पंजाब के लुधियाना शहर स्थित एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी के कैंपस में आयोजित हो रहे 68वीं राष्ट्रीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता 2024-25 में बिहार राज्य से सीबीएसई की तरफ से प्रतिनिधित्व कर रहे

बिहार एवं झारखंड के प्रसिद्ध विद्यालयों में से एक मॉडर्न इंगलिश स्कूल कुंती नगर नवादा की अंडर-19 बालिका हैंडबॉल टीम ने पहला मैच में अपना नैसर्गिक खेल दिखाते हुए शानदार जीत से आगाज किया। यह आयोजन भारतीय खेल प्राधिकरण के द्वारा आयोजित किया गया है। इसमें देश के अलग-अलग क्षेत्र से आए हुए लगभग 45 टीम भाग ले रही हैं।

बिहार राज्य की तरफ से यह आमंत्रण मॉडर्न इंग्लिश स्कूल को मिला था। इस प्रतियोगिता में मॉडर्न की तरफ से हैंडबॉल टीम की खिलाड़ियों में कप्तान जानवी, उपकप्तान करिश्मा, सिमरन, काजल, श्रेया, आरती, अवनि वत्स, राधिका, रागिनी, सुहानी भारद्वाज, नेहा भारद्वाज, अदिति एवं वैष्णवी भाग ले रही हैं।

मॉडर्न हैंडबॉल टीम के कोच नीतीश कुमार के संरक्षण में सभी खिलाड़ियों को तैयार किया गया है, साथ ही साथ राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित वरीय खेल शिक्षक अलखदेव प्रसाद यादव मैनेजर के रूप में एवं बालिका संरक्षक के रुप में पूनम देवी साथ हैं। पिछले महीने राष्ट्रीय स्तर पर विजेता बनकर स्वर्ण पदक हासिल कर चुकी मॉडर्न की बालिका वर्ग अंडर-19 हैंडबॉल टीम ने अपने पहले मुकाबले में झारखंड को 13 गोल से पराजित किया।

गुरुवार को पहले मैच में मॉडर्न की खिलाड़ियों ने झारखंड को 19-06 से एक तरफ पराजित किया। मॉडर्न समूह के प्रबंध निदेशक डॉ अनुज सिंह इस सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि आज हमारा विद्यालय नवादा सहित पूरे बिहार राज्य का नाम भारत में रौशन कर रहा है। नवादा जैसे छोटे शहर से निकलकर आज यहां की बेटियां राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना चुकी हैं,

वास्तव में यह मॉडर्न सहित पूरे नवादा के लिए गर्व करने की बात है। इस सफलता के लिए पूरा विद्यालय परिवार सभी खिलाड़ियों को हार्दिक शुभकामनाएं देता है। आगे भी हमारे खिलाड़ी इसी तरह पूरी जोश के साथ खेल खेलेंगे और पुनः विजेता बनकर वापस आएंगे, यह हमारी ईश्वर से कामना है।

उन्होंने कहा कि यह आयोजन न केवल युवाओं को अपनी खेल प्रतिभा दिखाने का अवसर देता है, बल्कि उन्हें खेलों के माध्यम से राष्ट्रीय स्तर पर अपना नाम बनाने और आपसी भाईचारे को बढ़ावा देने का भी मौका प्रदान करता है। लुधियाना का यह खेल आयोजन युवा खिलाड़ियों के लिए बेहद प्रेरणादायक साबित हो सकता है।

