गिरफ्तार गुमटी संचालक एक वर्ष पूर्व भी शराब मामले में जा चुका है जेल, कार्रवाई में मिला 16 बोतल विदेशी शराब
Report by Nawada News Xpress
नवादा / सूरज कुमार

नवादा नगर थाना क्षेत्र में एक पान की गुमटी से बेचे जा रहे विदेशी शराब के साथ उत्पाद पुलिस ने छापेमारी किया, जहां से 16 बोतल विदेशी शराब के साथ गुमटी संचालक को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि सहायक अवर निरीक्षक मद्य निषेध राज किशोर को बुधवार की शाम गुप्त सूचना मिली कि भगत सिंह चौक के समीप पुराना बिहार बस स्टैंड गेट के पास अवस्थित एक गुमटी से शराब की बिक्री की जा रही है।

इस सूचना के आलोक में सहायक अवर निरीक्षक मद्य निषेध राजकिशोर के नेतृत्व में उक्त गुमटी की तलाशी ली गई, जहां काले प्लास्टिक थैले में एक-एक बोतल को अलग-अलग लपेटकर रखा गया था, जिसमें कुल 16 बोतल विदेशी शराब बरामद किया गया।

वहीं कादिरगंज थाना क्षेत्र के जमुआवां निवासी स्व हीरालाल के 42 वर्षीय पुत्र गुमटी संचालक पंकज कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया। बरामद शराब में रॉयल स्टैग प्रीमियम ग्रेन व्हीस्की 750 एमएल का 12 बोतल, 375 एमएल का 2 बोतल,

इंपीरियल ब्लू प्रीमियम ग्रेन व्हीस्की 375 एमएल का 2 बोतल सहित कुल मात्रा 10.500 लीटर बरमद किया गया। उन्होंने बताया कि शराब धंधेबाज पंकज कुमार पूर्व में वर्ष 2023 में भी शराब बेचने के आरोप में गिरफ्तार हो चुका हैं।

पंकज कुमार के विरुद्ध उत्पाद थाना नवादा में कांड संख्या- 870/24 दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। साथ ही उक्त गुमटी को सीलबंद कर दिया गया है।


