Homeखननअब नवादा जिले के किसी भी क्षेत्र में वैध चालान के साथ...

अब नवादा जिले के किसी भी क्षेत्र में वैध चालान के साथ 600 रूपये प्रति टन की दर से होगा बालू की आपूर्ति, पढ़ें पूरी खबर 

अवैध बालू खनन पर रोक लगाने को लेकर बालू अनुज्ञप्तिधारियों ने की बैठक, विभा राज कंट्रक्शन को बालू आपूर्ति के साथ ट्रांसपोर्टिंग की मिली जिम्मेदारी

Report by Nawada News Xpress 

नवादा / सूरज कुमार

नवादा जिले में अवैध बालू का धंधा सरकारी राजस्व ही नहीं संवेदकों के लिए भी परेशानी का सबब बन गया है। बालू माफिया जहां सरकारी राजस्व को नुकशान पहुंचा रहे हैं, वहीं आमलोगों के जीवन को भी खतरे में डालने का काम कर रहे हैं। किसी भी मजबूत निर्माण के लिए गुणवत्तापूर्ण बालू की वैध आपूर्ति अनिवार्य है।

जिले में सरकारी प्रावधानों के अनुकूल न्यूनतम मूल्य पर गुणवत्तापूर्ण बालू का पर्याप्त भंडारण उपलब्ध है, इसके बावजूद चोरी के बालू की खरीद बिक्री चिंता का विषय बनी हुई है। इसी संदर्भ में सोमवार को विभिन्न बालू घाटों के अनुज्ञप्तिधारियों ने एक बैठक कर जिले भर में न्यूनतम मूल्य पर उत्तम क्वालिटी का बालू आपूर्ति करने का निर्णय लिया है।

खासकर मनोज कुमार महारथी, होमलाइट, स्नेहल राय, मां दुर्गा फ्यूल स्टेशन, हंस ईंधन केंद्र तथा नवीन निश्चल जैसे बालू कंपनियों के प्रोपराइटर ने लंबी मीटिंग के बाद सर्वसम्मति से प्रेस वज्ञप्ति जारी कर बताया कि चोरी के बालू का उपयोग रोकने के लिए ठोस उपाय किया जाना आवश्यक है, क्योंकि इससे बड़े-बड़े कंस्ट्रक्शन पर बुरा असर पड़ रहा है।

बैठक में कहा गया कि आये दिन पुल गिरने या अन्य भवनों के क्षतिग्रस्त होने का मुख्य कारण चोरी से आपूर्ति किये गए घटिया किस्म का बालू ही है। इसके अलावा ट्रैक्टरों की जब्ती, पुलिस प्रशासन की दबिश तथा गिरफ़्तारी के साथ मारपीट, रोड़ेबाजी या गोलीबारी तक की नौबत आती रहती है, जो अवैध बालू के क्रेता और विक्रेता दोनों को तबाह कर सकती है।

इन समस्याओं को देखते हुए बैठक में निर्णय लिया गया कि बालू उपभोक्ताओं तक किफायती दर से गुणवत्तापूर्ण बालू की आपूर्ति सुनिश्चित किया जाय। अनुज्ञप्तिधारियों ने जिलेवासियों के लिए न्यूनतम दर पर उत्तम क्वालिटी का बालू आपूर्ति का निर्णय लिया है साथ ही अंतरजिला स्तर पर होने वाले बड़े निर्माण में ऐसा ही बालू होम डिलीवरी किये जा सकेंगे।

बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि जिले के किसी भी क्षेत्र में वैध चालान के साथ 600 रूपये प्रति टन की दर से बालू आपूर्ति की जायगी, जिसमें जीएसटी, रॉयल्टी तथा ट्रांसपोर्टिंग चार्ज शामिल होगा। इन एजेंसियों का एक सम्मिलित कार्यालय अमृत नगर नवादा में होगा,

जहां से ऑनलाइन बालू की आपूर्ति की जायगी। इन सभी एजेंसियों ने विभा राज कंट्रक्शन को बालू आपूर्ति के साथ ट्रांसपोर्टिंग की जिम्मेवारी भी दी है। कोई भी उपभोक्ता इस दर पर ऑनलाइन बालू की खरीद कर सकते हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

You cannot copy content of this page