उत्पाद पुलिस ने 46 केन बीयर के साथ एक महिला धंधेबाज को किया गिरफ्तार, शहर के अवैध शराब धंधेबाजों में मचा हड़कंप
Report by Nawada News Xpress
नवादा / सूरज कुमार

नवादा उत्पाद पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर नगर थाना क्षेत्र के न्यू एरिया मुहल्ला स्थित एक घर में छापेमारी कर भारी मात्रा में बीयर बरामद किया है। उत्पाद अधीक्षक अरूण कुमार मिश्रा ने बताया कि गुप्त सूचना मिली की नगर के न्यू एरिया वार्ड नंबर-6 में सूर्य मंदिर के पास

मोहन राम का पुत्र रौशन कुमार के द्वारा अपने घर में शराब छिपाकर भंडारण किया गया है। उक्त घर से शराब की बिक्री की जाती है। उन्होंने बताया कि सूचना के आलोक में विभाग के एएसआई सुबोध कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठित कर कार्रवाई का निर्देश दिया गया।

गठित टीम के द्वारा उक्त स्थल की तलाशी लिया गया। तलाशी के दौरान मकान के अंदर मुख्य दरवाजे के दाहिने तरफ तीसरे कमरे के अंदर बने छज्जे पर कपड़ा से ढका हुआ किंगफिशर स्ट्रॉन्ग प्रीमियम बीयर 500 एमएल का तीन कार्टून पाया गया,

जिसमें 46 केन बियर बरामद किया गया। शराब बरामद होने के उपरान्त घर में रही रौशन कुमार की पत्नी पूनम कुमारी को गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार महिला से पूछताछ के दौरान बताया गया कि शराब उसके पति रौशन कुमार लाते हैं और उन दोनों के द्वारा शराब की बिक्री की जाती है।

उसने यह भी बताया कि उसका पति अभी उत्पाद टीम को देखकर छत पर से कूदकर भाग गया है। गिरफ्तार महिला और उसके फरार पति के विरुद्ध उत्पाद थाना कांड संख्या- 835/24 दर्ज कर अग्रेत्तर कार्रवाई की जा रही है। इस कार्रवाई के बाद शहर के अवैध शराब माफियाओं में हड़कंप मच गया है।



Recent Comments