निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुआ प्रथम चरण का चुनाव, मतदाताओं में दिखा उत्साह, नहीं हुआ कहीं कोई अप्रिय घटना
Report by Nawada News Xpress
नवादा / सूरज कुमार

नवादा डीएम रवि प्रकाश एवं एसपी अभिनव धीमन द्वारा आज संयुक्त रूप से पैक्स निर्वाचन 2024 के मद्देनजर सिरदला एवं मेसकौर प्रखंड के पैक्स बूथों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में जिला पदाधिकारी ने पीठासीन पदाधिकारी को निर्देश दिया

कि तीन बजे तक पहुंचने वाले मतदाताओं को मतदान केन्द्र में प्रवेश करायें एवं सभी मतदाताओं सेे शत-प्रतिशत मतदान करवाना सुनिश्चित करेंगे। मंगलवार को डीएम एवं एसपी द्वारा मेसकौर प्रखंड के पैक्स गोदाम मेसकौर में बूथ नंबर-5 ’क’ ’ख’ एवं ’ग’, केशोराम इंटर विद्यालय बिजू बिगहा बूथ नंबर-3 ’क’ ’ख’ एवं ’ग’,

पैक्स गोदाम अकौना सिरदला में बूथ नंबर-5 ’क’ ’ख’ ’ग’ ’घ’ एवं ’ड़’ तथा मध्य विद्यालय सिरदला में बूथ नंबर-12 ’क’ ’ख’ ’ग’ एवं ’घ’, का निरीक्षण किया गया। जिला प्रशासन के द्वारा सभी बूथों पर मतदाताओं के लिए आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध करायी गयी थी।

वहीं गोविंदपुर, कौआकोल, मेसकौर, रजौली और सिरदला प्रखंडों में पैक्स चुनाव निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न करा लिया गया। चुनाव के पहले चरण में कुल 5 प्रखंडों में कुल एक लाख 14 हजार 54 वोटर्स के द्वारा मतदान किया जाना था, जिसमें पहले चरण में कुल 61 प्रतिशत मतदान शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ।

सुबह 7 बजे से ही मतदान केन्द्रों पर वोटर्स की काफी भीड़ दिख रही थी। मतदान सुबह से ही शुरू हो गया और बड़ी संख्या में मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने पहुंचे थे। जिला प्रशासन द्वारा निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव के लिए कड़ी सुरक्षा की व्यवस्था की गयी थी।

मतदान केन्द्रों पर पीसीसीपी व सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किये गए थे। डीएम तथा एसपी के द्वारा कई वोटर्स की आशंका पर ई-पैक्स ऐप से जांच करायी गई। वहीं गोविंदपुर में 61 प्रतिशत, सिरदला में 60.98 प्रतिशत, कौआकोल में 62 प्रतिशत, रजौली में 58.72 प्रतिशत तथा मेसकौर में 62 प्रतिशत मतदान हुआ।

इसमें कुल पांचों प्रखंड का मतदान लगभग 61 प्रतिशत के साथ शांतिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराया गया। मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी रजौली, डीसीएलआर रजौली, प्रभारी गोपनीय शाखा, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, संबंधित प्रखंड के बीडीओ तथा सेक्टर मजिस्ट्रेट सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।

Recent Comments