HomeElectionपैक्स चुनाव के पहले चरण की वोटिंग 26 को, 5 प्रखंडों में...

पैक्स चुनाव के पहले चरण की वोटिंग 26 को, 5 प्रखंडों में होगा मतदान, जानें क्या है प्रशासनिक तैयारी, पढ़ें पूरी खबर 

डीएम व एसपी ने कहा सुरक्षा के किए गए हैं पुख्ता इंतजाम, पहलेp चरण मतदाता में 64 पैक्स के लिए डाले जाएंगे वोट 

Report by Nawada News Xpress 

नवादा / सूरज कुमार 

नवादा जिले में पैक्स चुनाव के पहले चरण की वोटिंग मंगलवार 26 नवंबर को होना है। पहले चरण में जिले के 5 प्रखंडों में मतदान होगा। डीएम रवि प्रकाश तथा एसपी अभिनव धीमन ने संयुक्त रूप से कहा कि मतदान शांतिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न करने के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

डीएम ने बताया कि जिले में पैक्स चुनाव-2024 कुल चार चरणों में कराया जाना है। पहले चरण में गोविंदपुर, कौआकोल, मेसकौर, रजौली तथा सिरदला प्रखंड में 26 नवम्बर 2024 (मंगलवार) को मतदान होगा। जिसमें कुल 64 पैक्स के लिए वोट डाले जाएंगे।

भवनों की संख्या-71, कुल बूथों की संख्या-187 तथा कुल मतदाताओं की संख्या- 1 लाख 14 हजार 54 हैं। वहीं दूसरे चरण में अकबरपुर, नारदीगंज, नवादा सदर तथा रोह प्रखंड में 29 नवम्बर 2024 (शुक्रवार) को, तीसरे चरण में काशीचक, पकरीबरावां तथा वारिसलीगंज प्रखंड में एक दिसम्बर 2024 (रविवार) को

तथा चौथे और अंतिम चरण में हिसुआ तथा नरहट प्रखंड में 3 दिसम्बर 2024 मंगलवार को मतदान की तिथि निर्धारित है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन की ओर से शांतिपूर्ण मतदान को लेकर सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गयी है।

मतदान शांतिपूर्ण कराने के लिए कुल 29 सेक्टर दंडाधिकारी, 5 सुपर जोनल दंडाधिकारी तथा पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति की गई है। संवेदनशील प्रखंडों में मतदान सुबह 7 बजे से 3 बजे शाम तक एवं सामान्य प्रखंडों में सुबह 7 बजे से शाम 4.30 बजे तक मतदान होगा।

वहीं मतदान के अगले दिन सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू होगा। मतदान पेटी को रखने के लिए केएलएस कॉलेज, नवादा तथा इंटर विद्यालय रजौली में बज्रगृह बनाया गया है। मतपत्र का रंग अध्यक्ष पद के लिए लाल रंग, अनुसूचित जाति-जनजाति सदस्य पद के लिए आसमानी, अत्यंत पिछड़ा वर्ग सदस्य पद के लिए सफेद रंग,

पिछड़ा वर्ग के लिए हरा रंग, सामान्य वर्ग के लिए नारंगी होगा, नारंगी रंग उपलब्ध नहीं होने पर पीला रंग का उपयोग किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि सभी सदस्य पदों में 50 प्रतिशत महिलाओं के लिए आरक्षित किया गया है। मतदान एवं मतगणना कर्मियों की नियुक्ति रेंडेमाईजेशन प्रक्रिया के तहत किया जा चुका है। 


RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

You cannot copy content of this page