HomeBreaking Newsनवादा में बनने वाला 200 बेड के सदर अस्पताल में क्या होगा...

नवादा में बनने वाला 200 बेड के सदर अस्पताल में क्या होगा खास, ऐसे हुआ शिलान्यास, पढ़ें पूरी खबर 

स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय व नवादा सांसद विवेक ठाकुर ने 200 बेड के अस्पताल का शिल्यानास के साथ जीएनएम एंड पारा मेडिकल शिक्षण संस्थान का किया उद्घाटन

मंत्री ने कहा वर्ष 2005 और वर्ष 2017 के पहले का अस्पताल में आज का अस्पताल का बदल गया है रूवरूप

वर्ष 2017 से 2022 तक स्वास्थ्य विभाग में 38 हजार हुई नियुक्तियां, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कुशल नेतृत्व में बिहार का हो रहा चाहूंमुखी विकास

Report by Nawada News Xpress 

नवादा / सूरज कुमार 

दशकों से जिस नवादा वासियों को स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में तारणहार का इंतजार था, आज उस सपना को पूरा होने का नींव पड़ चूका है। गुरूवार को एक साथ स्वास्थ्य विभाग से संबंधित दो-दो संस्थानों का सौगात मिला। बिहार सरकार के कृषि सह स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय तथा नवादा सांसद विवेक ठाकुर ने संयुक्त रूप से 200 बेड का अत्याधुनिक अस्पताल का वैदिक मंत्रोच्चार  के साथ शिलान्यास किया।

तीन विंग में होगा अस्पताल भवन

शिलान्यास पश्चात मंत्री श्री पांडेय ने बताया कि नवादा जिलान्तर्गत बुधौल में लगभग 5 एकड़ जमीन पर 200 शैय्या का सदर अस्पताल (G+4) का निर्माणकार्य 107.97 करोड़ की लागत से किया जाना है। इस परियोजना की अवधि 21 माह है। इस भवन में मुख्यतः तीन विंग है, जिसमें आईपीडी विंग, ओपीडी विंग तथा इमरजेंसी विंग शामिल है। इस अस्पताल भवन का निर्माण कार्य आईपीएचएस 2022 के दिशा-निर्दश के आधार पर किया जाना है।

जीएनएम एंड पारा मेडिकल संस्थान का हुआ उद्घाटन

इसके अलावा जीएनएम एंड पारा मेडिकल संस्थान का फिता काटकर मंत्री श्री पांडेय तथा सांसद विवेक ठाकुर ने उद्घाटन किया। जीएनएम एंड पारा मेडिकल शिक्षण संस्थान के उद्घाटन पश्चात स्वास्थ्य मंत्री श्री पांडेय ने कहा कि वर्ष 2005 और वर्ष 2017 के पहले का अस्पताल में आज का अस्पताल का रूवरूप बदल गया है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2017 से वर्ष 2022 तक स्वास्थ्य विभाग में 38 हजार नियुक्तियां हुई है, जो पहले कभी नहीं हुआ था।

मंत्री ने कहा लड़कियां दक्ष बनकर करेंगी सेवा

मंत्री श्री पांडेय ने कहा कि इस मेडिकल संस्थान का उद्घाटन करने के बाद यहां लड़कियां प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद दक्ष बनकर लोगों का सेवा करेंगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कुशल नेतृत्व में बिहार का चहूंमुखी विकास हो रहा है। सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य हो या फिर रेल हो सभी क्षेत्र में विकास हो रही है। मंत्री श्री पांडेय ने कहा कि देश आजाद होने के पूर्व नवादा का निर्मित सदर अस्पताल काफी जर्जर हो गया था।

नवादा वासियों के सपना अनुकूल बनेगा अस्पताल

नवादा वासियों के इच्छा और सपना के अनुकूल आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर लगभग 5 एकड़ जमीन पर बनने वाला अत्याधुनिक उपकरणों से लैस 200 बेड का सदर अस्पताल का स्वास्थ्य मंत्री के नाते शिलान्यास करने का गौरव प्राप्त हुआ है। उन्होंने बताया कि यह अस्पताल दो वर्ष में बनकर तैयार हो जाएगा। वहीं सांसद विवेक ठाकुर ने कहा कि आज नवादा को एक बड़ी सौगात मिली है। धीरे-धीरे नवादा की तस्वीर बदल रही है।

विकसित भारत क साथ विकसित नवादा का हो रहा सपना साकार

नवादा में एक के बाद एक विकास कार्य किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि विकसित भारत के साथ विकसित नवादा का सपना भी अब सरकार होने वाली है। इस ऐतिहासिक पल के मौके पर वारिसलीगंज विधायक अरूणा देवी, नवादा विधायक विभा देवी, हिसुआ विधायक नीतू देवी, विधान पार्षद अशोक कुमार, डीएम रवि प्रकाश, अपर समाहर्ता चन्द्रशेखर आजाद, सदर एसडीओ अखिलेश कुमार, गोपनीय प्रभारी राजीव कुमार, सदर एसडीपीओ-वन हुलास कुमार,

जिला परिषद अध्यक्ष पुष्पा देवी, भाजपा जिलाध्यक्ष अनिल मेहता, जदयू जिलाध्यक्ष मुकेश विधार्थी, हम के जिलाध्यक्ष अशोक मांझी, पूर्व विधायक अनिल सिंह, पूर्व विधायक कन्हैया रजवार, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष वीरेन्द्र सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष संजय कुमार मुन्ना, पूर्व जिलाध्यक्ष प्रो विजय कुमार सिन्हा, डाॅ पूनम शर्मा, भाजपा नेता अरविन्द कुमार गुप्ता, नन्दकिशोर चौरसिया तथा कौआकोल के जिला पार्षद अजीत यादव सहित एनडीए के नेता एवं जिला स्तरीय कई पदाधिकारी मौजूद थे।

जाने इस अस्पताल भवन की क्या है मुख्य विशेषताएं 

अस्पताल का शिलान्यास करने के बाद स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने बताया कि इस भवन का लागत 107.97 करोड रूपये, भवन का क्षेत्रफल 261000 वर्ग फीट (G+4), 21 ईमरजेंसी वार्ड, हाईब्रिड आईसीयू एंड एचडीयू का 12 वार्ड, ओबीएस, एचडीयू एंड आईसीयू का 10 वार्ड, एसएनसीयू 16, एनआईसीयू 4, एमएनसीयू 30, डायलीसिस 5, एनआरसी 15, एलडीआर 6, आईपीडी 90, आईसोलेशन वार्ड 8,

प्रिजन वार्ड 4, प्राइवेट वार्ड 5, वर्न वार्ड 6 तथा 8 डे केयर वार्ड शामिल है। इसके अलावा ओपीडी 28, ओटी 5, रेडिओलाॅजी-सीटी स्कैन व एक्स-रे, अल्ट्रा सोनोग्राफी, सीएसएसडी एवं लाॅन्ड्री, ब्लड बैंक व स्कील लैब, डीजी सेट, ट्रांसफार्मर व यूपीएस, एसटीपी, ईटीपी, अंडर ग्राउंड वाटर टैंक, मोर्चरी, बायोमेडिकल वेस्ट प्लांट, 6 लिफ्ट तथा प्रयोगशाला से यह अस्पताल लैस होगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

You cannot copy content of this page