जुआ खेलने को लेकर कुछ दिनों पूर्व हुई विवाद में बदला लेने के लिए किया जानलेवा हमला, पसुली से वार के बाद जख्मी युवक सदर अस्पताल में भर्ती, जांच में जुटी पुलिस
Report by Nawada News Xpress
नवादा / सूरज कुमार

नवादा में कुछ दिनों पूर्व जुआ खेलने को लेकर हुई विवाद में खार खाये दो बदमाशों ने एक युवक पर जानलेवा हमला कर जख्मी कर दिया। ताड़ छेबने वाला धारदार पसुली से प्रहार के बाद गंभीर रूप से जख्मी युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया।

बताया जाता है कि जख्मी युवक एक महीना पहले ही जेल से छूटकर बाहर आया है, वह डकैती के मामले में जेल गया था। जख्मी युवक की पहचान नगर थाना क्षेत्र के मिर्जापुर मुहल्ला निवासी जागेश्वर यादव का पुत्र रौशन कुमार उर्फ बिल्ला के रूप में की गई है।

बताया जाता है कि वह अपने दोस्त के साथ मिर्जापुर के कृष्णा गार्डन के मैदान में बैठा था, तभी दो की संख्या में रहे बदमाशों ने पसूली से ताबड़तोड़ प्रहार कर दिया, जिससे वह लहुलूहान होकर वहीं पर गिर पड़ा। यह देख स्थानीय लोगों ने हल्ला किया तो दोनों हमलावर वहां से भाग गया।

सदर अस्पताल में इलाजरत रौशन ने बताया गया है कि मिर्जापुर मुहल्ला निवासी अर्जुन चौधरी का पुत्र गुड्डू चौधरी तथा सुनील चौधरी के द्वारा मेरे उपर हमला किया गया है। उन्होंने बताया कि मेरी हत्या करने के प्रयास से उक्त दोनों ने हमला किया है।

उसने बताया कि कुछ दिनों पूर्व जुआ खेलने को लेकर विवाद हुआ था, इसी को लेकर उक्त दोनों ने इस घटना का अंजाम दिया है। घटना की जानकारी मिलते ही नगर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर अविनाश कुमार तथा एसआई निरंजन सिंह घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में जुटे हैं।

थानाध्यक्ष ने कहा है कि आवेदन के आधार पर मामले की जांच कर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है, जल्द सभी अभ्युक्तों की गिरफ्तारी कर ली जायगी।



