HomeBreaking Newsचुनाव से पहले नवादा विधानसभा का डॉ अनुज ने कैसे बदल दिया...

चुनाव से पहले नवादा विधानसभा का डॉ अनुज ने कैसे बदल दिया समीकरण, राजनीतिक गलियारे में मची हलचल, पढ़ें पूरी खबर 

नागरिकों के बीच आयोजित परीचर्चा में सैकड़ों नागरिकों ने नवादा विधानसभा 2025 के लिए समाजसेवी व शिक्षाविद डॉ अनुज के समर्थन में दिखाई एकजुटता, नगर के न्यू एरिया स्थित मॉडर्न स्कूल के सभागार में नागरिकों ने बैठक कर बदलाव का फूंका बिगुल 

Report by Nawada News Xpress 

नवादा / सूरज कुमार 

आगामी बिहार विधानसभा चुनाव से पहले डॉ अनुज का नवादा विधानसभा से चुनाव लड़ने की घोषणा ने सारा समीकरण ही बदल दिया है। उनकी बढ़ती लोकप्रियता ने राजनीतिक गलियारे में हलचल मचा दिया है। अभी हाल के दिनों में दुर्गा पूजा और दीपावली व छठ पर्व पर आयोजित कार्यक्रमों में उनकी उपस्थिति इस बात को साफ कर दिया कि नवादा विधानसभा में दशकों से चली आ रही समीकरण को जनता के सहयोग से तोड़ दिया जाएगा। इसका एक और पुख्ता उदाहरण दो दिनों पूर्व नवादा नगर के न्यू एरिया स्थित मॉडर्न स्कूल के सभागार में नवादा विधानसभा चुनाव 2025 पर हुई परिचर्चा ने दिया। परिचर्चा का आयोजन नवादा जिला के प्रसिद्ध शिक्षाविद और समाजसेवी डॉ अनुज सिंह के समर्थकों द्वारा की गई थी।

समाजसेवी डॉ अनुज सिंह ने बताया कि यह परिचर्चा नवादा नगर परिषद क्षेत्र के मतदाताओं और बुद्धिजीवियों के लिए आयोजित की गई थी, जिसमें लगभग 600 बुद्धिजीवियों ने भाग लिया। कार्यक्रम की शुरुआत शिक्षाविद व समाजसेवी एवं मॉडर्न शैक्षणिक समूह नवादा के अध्यक्ष डॉ अनुज सिंह के संबोधन से शुरू हुआ। उन्होंने कहा कि हमने नवादा जिले के लिए शिक्षा के क्षेत्र में अब तक जो कार्य किया वह किसी से छिपा हुआ नहीं है। उन्होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में हमने नवादा को एक नई ऊंचाई दिया है, जिसमें नवादा जिले के हजारों विद्यार्थी बीएड एवं नर्सिंग का प्रशिक्षण पाकर नौकरी कर रहे हैं और अपना परिवार चला रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम लोगों ने माडर्न शैक्षणिक समूह के विभिन्न संस्थाओं में हजारों लोगों को रोजगार दिया है। अनेक बच्चे जो गरीब परिवार से हैं उन्हें निशुल्क शिक्षा का अवसर दिया है। 

डॉ अनुज ने कहा नवादा को जाति व धर्म से ऊपर उठकर काम करने वाले की है जरूरत 

अब जरूरत इस बात की है कि नवादा जिले को राजनीतिक रूप से भी परिपक्व बनाया जाए। डॉ अनुज ने कहा कि आज के समय में नवादा को ईमानदार और कर्तव्यनिष्ठ राजनेता की जरूरत है, जो  जाति और धर्म से ऊपर उठकर समाज की सेवा करे। डॉ अनुज सिंह ने बुद्धिजीवों को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी को इस पर विचार करना चाहिए और नवादा के लिए योग्य उम्मीदवार का चयन करना चाहिए।

इसके पूर्व उन्होंने बताया कि नारदीगंज और नवादा प्रखंड की बैठक में बुद्धिजीवियों ने एक तरफा मैदान में आने का अनुरोध किया है। नवादा नगर के मतदाताओं के लिए भी आवश्यक है कि वह अपनी राय दें कि हमें क्या करना चाहिए। इसी विषय पर चर्चा का आयोजन किया गया है, इसमें आप सभी अपनी राय ईमानदारी पूर्वक दें। इस कार्यक्रम की शुरुआत और परिचर्चा की अध्यक्षता डॉ अनुज कुमार ने व मंच संचालन अनिल कुमार सिंह ने की। 

वक्ताओं ने कहा नवादा को डॉ अनुज जैसे प्रत्याशी की है जरुरत

कार्यक्रम की शुरुआत में सीताराम साहू कॉलेज नवादा के पूर्व प्राचार्य डॉ अनिल कुमार ने अपनी बातों को रखते हुए कहा कि मैं आज पहली बार अनुज सिंह को सुना और मेरे विचार से ऐसे लोगों को मैदान में आना ही चाहिए और हम सभी को इसका समर्थन करना चाहिए। उन्होंने कहा कि समय से पहले यह पहली बार मैं देख रहा हूं कि कोई हमसे पूछ रहा है कि कौन उम्मीदवार आपके लिए अच्छा होगा। लोजपा के युवा नेता चंदन सिंह ने कहा कि हमें आगे बढ़कर ईमानदारी पूर्वक डॉ अनुज जैसे व्यक्ति के लिए यह निर्णय लेना होगा और जाति धर्म से ऊपर उठकर समर्थन करना होगा तभी नवादा जिले की राजनीति में परिवर्तन संभव है। 

अल्पसंख्यक समुदाय ने भी डॉ अनुज को समर्थन का दिलाया भरोसा 

भदौनी के मो इकबाल उर्फ छोटा लालू ने भी गीत के माध्यम से अनुज सिंह को मैदान में आने का समर्थन किया और उनसे अनुरोध किया कि आपको मैदान में अवश्य आना चाहिए। हम सभी आपके लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा कि पहली बार नवादा के लिए एक शिक्षित समाजसेवी चुनाव में आने की बात कर रहे हैं हम सभी को इसका समर्थन करना चाहिए। गोन्दापुर के दिनेश कुमार और न्यू एरिया के अशोक बाबू ने भी इस बात का समर्थन किया कि

हमें जानता के पसंद का उम्मीदवार चाहिए और हम सभी उसी को वोट डालेंगे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए फैयाज अहमद और सफीर खान ने कहा कि यह बहुत आवश्यक है कि साफ सुथरा छवि का व्यक्ति मैदान में आए जो जाति धर्म से ऊपर उठकर नवादा का विकास कार्य करें और इसके लिए डॉ अनुज सिंह ही सक्षम हैं। इनपर नवादा जिले की जनता भरोसा कर सकती है और इन्हें किसी भी कीमत पर हम सभी मिलकर जीता सकते हैं। 

पत्रकारों ने कहा जनता के भरोसा पर खरा उतरने वाले हैं डॉ अनुज 

पत्रकार मनोज कुमार और साकेत बिहारी ने भी कहा कि डॉ अनुज जनता के भरोसा पर खरा उतरने वाले इंसान हैं। जितने लोग आए हैं सभी अगर ईमानदारी पूर्वक इस बात का समर्थन करते हैं तो यह संभव है कि डॉ अनुज की जीत पक्की होगी। वरिष्ठ पत्रकार साकेत बिहारी ने कहा कि मैं अनुज भाई को बहुत दिनों से जानता हूं। मैं विश्वास पूर्वक कह सकता हूं कि जनता इनको धोखा दे सकती है, लेकिन यह जनता को धोखा नहीं दे सकते हैं। इसलिए ऐसे व्यक्ति को अगर मैदान में लाया जाता है तो हमारे नवादा के लिए वरदान सिद्ध होगा। 

प्रबुद्ध नागरिकों ने कहा परिवर्तन की है जरुरत  

मनोज कुमार व हरिमोहन ने कहा कि हम सभी इस बात का समर्थन करते हैं। सीताराम साहू कॉलेज के पूर्व प्राचार्य डॉ सुभाष चंद्र ने कहा कि डॉ अनुज एक समझदार और अच्छे व्यक्तित्व के इंसान हैं ऐसे लोगों को मैदान में लाना नवादा के हित में होगा। मगघ ग्रामीण बैंक के पूर्व प्रबंधक सुरेंद्र कुमार ने कहा कि चुनाव एक चुनौती है, इस चुनौती को स्वीकार करते हुए हर तरह से इसके लिए तैयार होना होगा, तभी परिवर्तन हो सकता है और परिवर्तन बहुत जरुरी है। कार्यक्रम को सुमन सौरभ, सुनील प्रसाद, उत्तम कुमार, आनंद राज, मनीष कुमार, सत्येंद्र कुमार आदि ने भी संबोधित किया। 

सभी धर्म और समुदाय को लेकर चलने का दिलाया भरोसा 

परिचर्चा के उपरान्त डॉ अनुज सिंह ने कहा कि यदि नवादा की जनता चाहती है तो मैं सेवा करने के लिए तैयार हूं, परंतु सभी का हृदय से साथ होना चाहिए। उन्होंने कहा कि जैसे मॉडर्न ग्रुप की संस्थाओं को हमने चमकाया है आगे बढ़ाया है, ठीक इसी तरह से नवादा क्षेत्र को शैक्षणिक, सामाजिक, आर्थिक, राजनीतिक और कृषि के क्षेत्र में विकास करते हुए हर तरह से नवादा को मजबूती प्रदान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मैं जनता पर अपने को थोपना नहीं चाहता हूं, लेकिन अगर नवादा की जनता हृदय से साथ देना चाहती है और वह चाहती है कि चुनाव के मैदान में आए तो मैं उसके लिए तैयार हूं।

मैं बहुत ईमानदारी पूर्वक नवादा की सेवा करूंगा और नवादा को हर तरह से मजबूत करके सभी वर्ग के लोगों को जाति धर्म से ऊपर उठकर उनकी समस्याओं को सुनकर उसे दूर करने का काम करूंगा। उन्होंने कार्यक्रम में समय निकालकर आने के लिए सभी बड़े बुजुर्ग, माताओं, बहनों सहित 600 की संख्या में आए हुए नवादा नगर के विभिन्न बार्ड के प्रबुद्ध नागरिक एवं मतदाताओं को धन्यवाद ज्ञापित किया और उनके प्रति आभार प्रकट किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में विपिन कुमार, संजय कुमार, महेश कुमार सिंह, दिलीप कुमार, मनोज कुमार, राजेश कुमार, सोनू कुमार, अभय रंजन, सुनील कुमार, संजीत कुमार, अरुण कुमार, नीरज कुमार, विकास कुमार, पारस कुमार, ईश कुमार, विपुल कुमार सहित सैकड़ों कार्यकर्ता की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

You cannot copy content of this page