पांच दिनों पूर्व हुई कंप्यूटर संचालक की हत्या में नवादा पुलिस को मिली बड़ी सफलता, चर्चित इस हत्या कांड का उद्भेदन कर पुलिस ने प्रेमिका व उसका नाबालिग भाई सहित दूसरा प्रेमी को किया गिरफ्तार, एक म्यान में दो तलवार वाली कहावत आई सामने
Report by Nawada News Xpress
नवादा / सूरज कुमार

नवादा में पांच दिनों पूर्व कंप्यूटर संचालक की चर्चित हत्याकांड मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। घटना के पांच दिनों में ही इस हत्या मामले का सफल उद्भेदन करते हुए पुलिस ने एक लड़की सहित एक युवक को गिरफ्तार कर हत्या का खुलासा किया है। इसके अलावा पुलिस ने प्रवीण हत्या कांड में शामिल एक विधि विरूद्ध किशोर को भी निरुद्ध किया है। इस घटना ने एक म्यान में दो तलवार वाली कहावत को चरितार्थ किया है। बताया गया कि प्रवीण की हत्या प्रेम-प्रसंग मामले में हुई है।

एक ही लड़की के साथ प्रवीण और सुधांशु का प्रेम-प्रसंग चल रहा था। मृतक प्रवीण के साथ युवती का लगभग तीन वर्षों से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। वहीं सुधांशु के साथ पिछले एक वर्ष से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। इस संबंध में शुक्रवार को पुलिस कार्यालय के सभागार में एसपी अभिनव धीमन ने प्रेसवार्ता कर इस घटना का विस्तृत जानकारी देते हुए पूरे मामले का खुलासा किया। एसपी श्री धीमन ने बताया कि 10 नवम्बर 2024 की सुबह लगभग 8.30 बजे नवादा-नारदीगंज पथ पर नगर थाना क्षेत्र के खरीदी बिगहा गांव के पास सड़क किनारे एक शव एवं एक बाइक जली अवस्था में रहने की जानकारी मिली।

हत्या की जांच में जुटी रही एफएसएल की टीम
सूचना बाद पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए तत्क्षण घटनास्थल पर पहुंचकर आसपास के लोगों से पूछताछ की गई, जबकि घटनास्थल पर पहुंची एफएसएल की टीम के द्वारा मामले की तहकीकात करते हुए साक्ष्य संकलित किया गया था। एसपी ने बताया कि पुलिस के अथक प्रयास से मृतक की पहचान जिले के धमौल थाना क्षेत्र के ढोढ़ा गांव निवासी चन्देश्वर पासवान का पुत्र प्रवीण पासवान के रूप में की गई।

सदर अस्पातल पहुंचे परिजनों के द्वारा बताया गया कि मृतक रोह थाना क्षेत्र के रोह बाजार में ग्लैक्सी कंप्यूटर जोन नामक कोचिंग क्लास चलाता था एवं 9 नबम्वर 2024 की शाम लगभग 7 बजे अपने घर से नवादा स्थित अपने किराये के मकान के लिए अपनी बाइक से निकला था, इसके बाद उससे कोई संपर्क नहीं हो पाया था। एसपी ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए सदर एसडीपीओ-वन के नेतृत्व में एक एसआईटी का गठन करते हुए कार्रवाई का आदेश दिया।

सीसीटीवी फुटेज से मिली कई जानकारी
गठित एसआईटी के द्वारा घटनास्थल एवं शहर के विभिन्न जगहों पर लगे सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन किया गया। ह्यूमन इंटेलिजेंस एवं तकनीकी अनुसंधान के आधार पर इस जघन्य हत्याकांड में संलिप्त दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर घटना में शामिल एक विधि विरुद्ध किशोर को भी निरुद्ध किया गया। गिरफ्तार सभी अभियुक्तों को थाना लाया गया, जहां उनसे सघन पूछताछ की गई। एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में बताया कि पिछले 3 वर्षों से मृतक प्रवीण कुमार अपना कोचिंग क्लास रोह में चला रहे थे।

उक्त कोचिंग में क्लास करने के दौरान गिरफ्तार अभियुक्त जिले के पकरीबरावां थाना क्षेत्र के दिऔरा गांव निवासी अभय कुमार उर्फ पप्पू सिंह की पुत्री भवानी कुमारी का प्रेम प्रसंग मृतक प्रवीण कुमार के साथ चल रहा था। इसी बीच अभियुक्त भवानी अपने भाई के साथ नवादा के न्यू एरिया मुहल्ला स्थित एक किराये के मकान में रहने लगी। इस दौरान मृतक प्रवीण की प्रेमिका भवानी का प्रेम प्रसंग उक्त मुहल्ले में रह रहे पकरीबरावां थाना क्षेत्र के असमा गांव निवासी सदन सिंह का पुत्र सुधांशु कुमार नामक युवक के साथ हो गया।

प्रेमिका भवानी ने अपने दूसरे प्रेमी सुधांशु व छोटा भाई के साथ मिलकर किया हत्या
अभियुक्त सुधांशु कुमार को जब भवानी की पहले प्रेम प्रसंग के बारे में पता चला तो वह द्वेष में आकर मृतक प्रवीण कुमार से भवानी के मोबाइल से चैट करने लगा और पहले का फोटो और वीडियो मंगवाने लगा, जिसे देख दूसरा प्रेमी सुधांशु को नागवार लगा और फिर साजिश रचकर प्रवीण की हत्या कर दी।

एसपी ने बताया कि घटना के दिन अभियुक्त सुधांशु ने मृतक को भवानी की मदद से मैसेज कॉल कर न्यू एरिया स्थित किराये के मकान पर बुलाया, जहां पूर्व से ही उसकी हत्या करने के लिए पेट्रोल, टेप, बोरा व रस्सी आदि का इंतजाम कर रखा था। मृतक के कमरे में आते ही अभियुक्त सुधांशु, अभियुक्त भवानी तथा उसका नाबालिग भाई तीनों ने मिलकर मृतक को रस्सी से बांध दिया और टेप से मुंह बंद कर दिया।

इसके बाद उन्होंने गला दबाकर उसकी हत्या कर दी और शव को बोरा में बंदकर मृतक के ही बाइक पर अभियुक्त सुधांशु एवं लड़की का छोटा भाई लेकर खरीदी बिगहा ले गये, जहां साक्ष्य मिटाने के लिए पेट्रोल छिड़ककर बाइक के साथ जला दिया। इसके पश्चात 10 नवम्बर 2024 को उनके द्वारा साक्ष्य मिटाने को लेकर नवादा स्थित श्रीकृष्ण मोमोरियल कॉलेज के पास मृतक का पैन कार्ड, पर्स, सोनपापड़ी तथा कुछ अन्य कागजात को भी जला दिया गया।

एसपी श्री धीमन ने बताया कि गिरफ्तार तीनों अभियुक्तों की निशानदेही पर उक्त जगह से मृतक का अर्ध जला हुआ मोबाइल फोन, पैनकार्ड एवं पर्स को बरामद कर पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। इस घटना के उद्भेदन में सदर एसडीपीओ-वन हुलास कुमार तथा नगर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर अविनाश कुमार सहित कई पुलिस पदाधिकारी व पुलिस जवान शामिल थे।
