ईटखोला जाने को लेकर हुई रूपये के लेन-देन में नाबालिग का किया गया था अपहरण, सिरदला थाना क्षेत्र के बड़गांव से किया गया था अपहरण, रजौली थाना क्षेत्र के अमावां बाजार से अपहृत बालक को बरामद कर अपहरणकर्ताओं को पुलिस ने किया गिरफ्तार
Report by Nawada News Xpress
नवादा / सूरज कुमार

नवादा जिले की पुलिस ने एक नाबालिग बालक के अपहरण मामले को महज 24 घंटे के अंदर उद्भेदन कर बड़ी सफलता हासिल की है। अपहृत बालक को बरामद करते हुए पुलिस ने एक महिला सहित दो अपहरणकर्ताओं को भी गिरफ्तार किया। इसको लेकर गुरूवार को पुलिस कार्यालय स्थित सभागार में एसपी अभिनव धीमन ने प्रेसवार्ता कर बताया कि

12 नवम्बर 2024 की शाम लगभग 7 बजे सिरदला थाना के डायल- 112 को अपहृत बालक की मां के द्वारा सूचना मिली कि कुछ व्यक्ति द्वारा उसके नाबालिग पुत्र के साथ मारपीट कर अपहरण कर लिया गया है। एसपी ने बताया कि सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए डायल-112 एवं सिरदला थाना की एक टीम घटनास्थल पर पहुंची, जहां परिजनों एवं आसपास के लोगों से पूछताछ की गई।

वरीय पदाधिकारी को सूचित करते हुए थानाध्यक्ष के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई। पुलिस टीम द्वारा तकनीकी अनुसंधान एवं ह्यूमन इंटेलिजेंस की मदद से अपहृत बच्चे को 2 घंटे के अंदर रजौली थाना क्षेत्र के अमावां बाजार से बरामद कर अपहरणकर्ता अमावां गांव निवासी दिलीप राजवंशी की पत्नी गीता देवी तथा सुरेश डोम का पुत्र चंदन डोम को गिरफ्तार कर लिया गया।

उन्होंने बताया कि अपहृत बच्चे की मां के बयान पर गिरफ्तार गीता तथा चंदन के विरुद्ध सिरदला थाना कांड संख्या- 421/24 दर्ज कर गुरूवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। एसपी ने बताया कि बच्चे का अपहरण ईटखोला जाने को लेकर हुई रूपयों की लेन-देन के विवाद में किया गया था, जिसे पूछताछ में दोनों अभियुक्तों ने अपने अपराध को स्वीकार किया है।





