Homeताजानवादा पहुंचे प्रभारी मंत्री डॉ प्रेम कुमार को डीएम ने क्या सौंपा...

नवादा पहुंचे प्रभारी मंत्री डॉ प्रेम कुमार को डीएम ने क्या सौंपा प्रगति रिपोर्ट, पढ़ें पूरी खबर 

प्रभारी मंत्री ने विभागीय पदाधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक, कहा सरकार की योजनाओं को धरातल पर लाएं

डीएम ने प्रभारी मंत्री को ककोलत विकास सहित नगर में पार्क निर्माण कहां-कहां किया जाना है इसकी भी दी जानकारी 

Report by Nawada News Xpress 

नवादा / सूरज कुमार 

नवादा में गुरूवार को समाहरणालय स्थित डीआरडीए के सभागार में बिहार सरकार के सहकारिता, पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के मंत्री सह जिला प्रभारी मंत्री डॉ प्रेम कुमार की अध्यक्षता में जिला स्तरीय पदाधिकारियों के साथ बैठक कर जिले में संचालित विभिन्न योजनाओं का समीक्षा किया गया। बैठक के पूर्व डीएम रवि प्रकाश द्वारा मंत्री को पौधा देकर स्वागत एवं अभिवादन किया गया। तत्पश्चात विभिन्न विभागों से संबंधित पीपीटी के माध्यम से प्रगति प्रतिवेदन की समीक्षा की गई।

जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि प्रवेशोत्सव (विशेष नामांकण अभियान) के तहत जिले में प्रथम से 12वीं कक्षा तक के कुल 378954 छात्र-छात्राओं का नामांकण कराया गया है। इसी तरह कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय, नेताजी सुभाषचन्द्र बोस आवासीय छात्रावास, असैनिक कार्य, समावेशी शिक्षा, निःशुल्क पाठ्य पुस्तक, पीएम पोषण योजना तथा शिक्षक नियुक्ति आदि के बारे में जानकारी दी गई। मंत्री डॉ कुमार के द्वारा जिला शिक्षा पदाधिकारी को शिक्षा से संबंधित ससमय एवं गुणवत्तापूर्ण सभी कार्यों को करने सहित सुभाषचन्द्र बोस आवासीय छात्रावास में पीने का पानी, शौचालय एवं साफ-सफाई आदि की उपलब्धता के बारे में आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।

उन्होंने डीएम श्री प्रकाश को भी शिक्षा के प्रति ध्यान रखने के लिए कहा। पर्यावरण एवं वन विभाग की समीक्षा के क्रम में वन प्रमंडल पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में विभाग को मिली लक्ष्य के अनुरूप 73200 पौधा रोपण किया गया, जो लक्ष्य का शत-प्रतिशत उपलब्धि है तथा छात्र-छात्राओं को निःशुल्क दो हजार पौधा वितरण का लक्ष्य निर्धारित था, जिसमें 2010 पौधा वितरण किया गया। उनके द्वारा बताया गया कि ककोलत जलप्रपात फेज-टू अन्तर्गत चिल्ड्रेन पार्क, सीढ़ियों का सुदृढ़िकरण कार्य, रेलिंग, घेरान तथा लकड़ी का पुल आदि का कार्य पूर्ण हो चुका है और वेंडिंग जोन का कार्य प्रगति पर है। खुरी जैव विविधता पार्क, बुधौल पार्क, हरित वाटिका पार्क (विजय बाजार) तथा हरिश्चन्द्र स्टेडियम पार्क आदि के बारे में बताया गया।

आपूर्ति विभाग की समीक्षा के क्रम में मंत्री ने फिडबैक लेते हुए आपूर्ति पदाधिकारी को निर्देश दिया कि लाभुकों को ससमय गुणवत्तापूर्ण खाद्य की आपूर्ति करेंगे। जन वितरण प्रणाली का निरीक्षण लागातार करेंगे। श्रम अधीक्षक के द्वारा ई-श्रम पोर्टल पर निबंधन की संख्या तथा विमुक्त बंधुआ मजदूर आदि के बारे में बताया गया। मंत्री ने कहा कि विमुक्त बंधुआ मजदूरों को मनरेगा के तहत काम दिलाना सुनिश्चित करेंगे।

वहीं स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के क्रम में सिविल सर्जन द्वारा बताया गया कि नियमित टीकाकरण लक्ष्य के अनुसार शत-प्रतिशत किया गया है। सभी पीएचसी एवं अस्पतालों में दवा, चिकित्सक तथा अन्य कर्मियों की व्यवस्था उपलब्ध है। इसी तरह स्वास्थ्य केन्द्रों में दी जाने वाली सुविधाएं, बेड की उपलब्धता, ग्रामीण क्षेत्रों में चिकित्सक, कर्मी एवं ब्लड बैंक की स्थिति आदि के बारे में बताया गया। मंत्री ने सिविल सर्जन को निर्देश दिया कि स्वास्थ्य व्यवस्था में और भी सुधार लाने की आवश्यकता है, अपने नेतृत्व में स्वास्थ्य संबंधी सेवा दुरूस्त रखेंगे।

उन्होंने कहा कि मरीजों को बेवजह परेशानी न हो, इसका ख्याल रखेंगे। सरकारी अस्पतालों में आधारभूत सुविधाएं रहनी चाहिए, शिकायत का मौका नहीं मिले, इसका भी ख्याल रखेंगे। उन्होंने सिविल सर्जन को लागातार अस्पतालों में विजिट करने का सख्त निर्देश दिया। मंत्री द्वारा विद्युत से संबंधित समीक्षा के क्रम में कार्यपालक अभियंता विद्युत को विद्युत से संबंधित कार्यों में सुधार लाने का निर्देश दिया और पिछले बार कई स्थानों पर विद्युत के चलते रोड जाम हुआ था, जिसके संदर्भ में समस्या सामाधान के बारे में पूछताछ की गयी।

जिला कृषि पदाधिकारी को समयानुसार बीज का वितरण करने का निर्देश दिया एवं कृषि से संबंधित अन्य कार्यों से अवगत हुए। इस दौरान मंत्री डॉ कुमार के द्वारा अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, पीएचईडी, पंचायती राज विभाग, ग्रामीण कार्य विभाग, कल्याण विभाग, समाज कल्याण, सहकारिता, कृषि, लघु जल संसाधन, योजना, राजस्व, आपदा, उर्जा, पथ निर्माण, मद्य निषेध, लघु सिंचाई, भू-अर्जन तथा परिवहन आदि विभाग की समीक्षा की गई। मंत्री ने डीएम श्री प्रकाश को सभी योजनाओं से संबंधित बारी-बारी से गहन अध्ययन एवं समीक्षा करने के लिए कहा।

उन्होंने कहा कि संबंधित पदाधिकारियों के द्वारा लागातार फिल्ड वर्किंग होगा, तभी कार्यों में सफलता मिलेगी और कार्यालय कार्यों में सुधार आयेगा। आने वाले समय में और भी कार्य बढ़ेगा, जिसको हमें पूर्ण रूपेण मेहनत और लगन के साथ करना है। उन्होंने उपस्थित विभागीय पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि लागातार क्षेत्र में जाकर विजिट करेंगे और जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी से समन्वय स्थापित कर किये गए विजिट को मीडिया में भी भेजेंगे। उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाओं को धरातल पर लायें और लक्ष्य के अनुरूप कार्य को पूर्ण करें।

अपर समाहर्त्ता ने मंत्री को बताया कि आपके द्वारा दिये गए मार्गदर्शन एवं निर्देश को ससमय अनुपालन किया जायेगा और अन्त में जिला प्रशासन के द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया। मौके पर सिविल सर्जन डॉ नीता अग्रवाल, अपर समाहर्त्ता चन्द्रशेखर आजाद, सदर एसडीओ अखिलेश कुमार व रजौली एसडीओ, वन प्रमंडल पदाधिकारी, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, भू-अर्जन पदाधिकारी, प्रभारी गोपनीय शाखा तथा जिला पंचायत राज पदाधिकारी सहित सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

You cannot copy content of this page