चिंपू पटना मंडल में कॉर्पाेरेट क्लब का मेंबर बनकर जिले को किया गौरवान्वित, विकास अधिकारी डॉ आरपी साहू सहित एलआईसी के अधिकारियों ने दिया बधाई
Report by Nawada News Xpress
नवादा / सूरज कुमार

भारतीय जीवन बीमा निगम पटना मंडल में नवादा शाखा के अभिकर्ता दिनेश कुमार तिवारी उर्फ चिंपू ने पूरे पटना मंडल में कॉर्पाेरेट क्लब का मेंबर बनकर इतिहास रचने का काम किया है, जो नवादा शाखा के लिए गौरव की बात है। भारतीय जीवन बीमा निगम नवादा शाखा को इन पर गर्व है।

ज्ञात हो कि दिनेश पटना डिविजन का पहला कॉर्पाेरेट क्लब मेंबर तथा ईस्ट सेंट्रल जोन में तीसरा अभिकर्ता हैं, जिन्होंने इसे क्वालीफाई किया है। दिनेश पिछले 20 वर्षों से एमडीआरटी होते आ रहे हैं तथा 11 वर्ष से कोर्ट ऑफ़ द टेबल तथा पहली बार कॉर्पाेरेट क्लब का मेंबर बने हैं।

इन्होंने इसे 104 पॉलिसी तथा 65 लाख प्रीमियम देकर क्वालीफाई किया है। इनके कार्य को देखकर वरीय शाखा प्रबंधक जयप्रकाश तथा असिस्टेंट मैनेजर राकेश कुमार तथा अमित कुमार ने भी बधाई देते हुए फूलों का गुलदस्ता देकर स्वागत किया।

अभिकर्ता दिनेश अपने विकास अधिकारी डॉ आरपी साहू के नेतृत्व में यह योग्यता हासिल किया है। वर्तमान में डॉ आरपी साहू भारतीय जीवन बीमा निगम नवादा शाखा के एसोसिएट हैं। नवादा शाखा के नया बीमा डिपार्टमेंट अधिकारी सुरेंद्र प्रसाद ने भी उन्हें बधाई दी है तथा नवादा शाखा के सभी कर्मचारियों ने इनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।





