साइबर अपराधी मॉल मलिक को लाखों रूपये ठगी मामले में यूपी पुलिस ने वारिसलीगंज से किया गिरफ्तार, टीएमटी सरिया के नाम पर किया था 17 लाख का ठगी
Report by Nawada News Xpress
नवादा / सूरज कुमार

नवादा जिले के वारिसलीगंज थाना क्षेत्र इन दिनों साइबर अपराधियों के लिए सेफ जोन बन चुका है। स्थानीय साइबर ठगों के साथ-साथ बाहर रहकर ठगी कर रहे ठग भी वारिसलीगंज में ठगी का रुपये लगाकर सफेद करने के लिए रोजगार करने में जुटे हुए हैं। इसी कड़ी में मंगलवार को वारिसलीगंज में साइबर ठगी के राशि से करोड़ों की लागत से बना एक मॉल का उद्घाटन किया गया,

लेकिन उद्घाटन के दिन ही मॉल मालिक साइबर अपराधी छोटू चौधरी तथा राजेश रंजन को उत्तर प्रदेश पुलिस ने ठगी मामले में गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई। उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद साइबर थाना के इंस्पेक्टर सतीश कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र के एक व्यक्ति को टीएमटी सरिया उपलब्ध कराने के नाम पर 17 लाख रुपये की ठगी कर ली गई थी।

ठगी के शिकार पीड़ित द्वारा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। प्राथमिकी दर्ज होते ही पुलिस अनुसंधान में जुट गई, जिसमें नालंदा जिले के मानपुर थाना क्षेत्र के पलानी गांव निवासी बिजेन्द्र प्रसाद का पुत्र राजेश रंजन उर्फ अजय तथा उसी गांव के राघव चौधरी उर्फ घमंडी का पुत्र छोटू चौधरी उर्फ छोटेलाल की संलिप्ता का खुलासा हुआ।

बताया गया कि आरोपी को पकड़ने पहुंची यूपी पुलिस टीम को जानकारी मिली कि उक्त आरोपी द्वारा बनाया गया करोड़ों की लागत से वारिसलीगंज शहर में एक मॉल का उद्घाटन किया जा रहा है। जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस की मदद से मॉल में छापेमारी की गई, जहां से दोनों आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया,

जबकि अन्य आरोपी भागने में सफल रहे। बता दें कि शहर के जिला परिषद डाक बंगला के आगे करोड़ों रुपये की लागत से एक कपड़े का आराध्या नामक मॉल बनाया गया है, जिसका उद्घाटन गिरफ्तार साइबर अपराधी व मॉल मालिक के द्वारा मंगलवार को किया गया। इतनी बड़ी लागत से बनी मॉल की चर्चा शहर में कई दिनों से हो रही थी और अंततः मॉल में लगाया गया करोड़ों रूपये का पर्दाफाश उद्घाटन के दिन ही हो गया।

गौरतलब हो कि शॉर्टकट कमाई का यह धंधा नवादा में तेजी से फैल चूका है। इसी को लेकर एक दिन पूर्व साइबर थाना ने 16 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजने का काम किया। इतना ही नहीं आये दिन जिले में देश के विभिन्न राज्यों की पुलिस साइबर अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर पहुंच रही है। हालात यह हो गया कि अब नवादा देश भर में साइबर अपराध का हॉट जोन बन गया है।



