रोह थाना क्षेत्र के इसेपुर गांव के समीप हुई हादसा, दोनों मृतकों के परिजनों में मचा कोहराम, बाइक पर सवार अन्य तीन लोग गंभीर रुप से घायल
Report by Nawada News Xpress
नवादा / सूरज कुमार

नवादा में शाम ढलते ही दिल दहलाने वाली घटना ने सनसनी फैला दिया। जिले के रोह थाना क्षेत्र स्थित रोह से कौआकोल जाने वाली मार्ग पर इसेपुर गांव स्थित पॉवरग्रिड के समीप दो बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गई, जिसमें दोनों बाइक चालकों की मौत घटना स्थल पर ही हो गई।

दुर्घटना इतना भीषण था कि दोनों बाइक का परखच्चा उड़ गया। वहीं दोनों बाइक पर सवार अन्य तीन लोग गंभीर रुप से घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों की मदद से दोनों मृतकों का शव तथा तीनों घायलों को पुलिस सदर अस्पताल लेकर पहुंची।

इस दुर्घटना में रोह थाना क्षेत्र के रूखी गांव निवासी विशेश्वर महतो का 45 वर्षीय पुत्र शिवशंकर प्रसाद तथा पकरीबरावां थाना क्षेत्र के विशनपुर गांव निवासी विशुन यादव का 35 वर्षीय पुत्र रविन्द्र यादव की मौत हुई है।

वहीं मृतक शिवशंकर प्रसाद का चचेरा भतीजा घनश्याम यादव का पुत्र अरविन्द यादव, काशीचक थाना क्षेत्र के अनयपर निवासी शंकर यादव तथा रोह थाना क्षेत्र के गोड़ीहारी निवासी गुलशन कुमार गंभीर रुप से घायल हो गए।

बताया जाता है कि मृतक शिवशंकर प्रसाद अपना भतीजा अरविन्द यादव के साथ स्प्लेंडर बाइक से रोह बाजार आ रहे थे, तभी रोह बाजार की ओर से जा रहे अपाची बाइक पर सवार मृतक रविन्द्र यादव अपने साथी शंकर यादव व गुलशन कुमार का बाइक दोनों अपना संतुलन खो दिया और आमने-सामने जबरदस्त टक्कर मार दी।

तेज रफ्तार में रहे दोनों बाइक का भिड़ंत इतना जोरदार था कि दोनों बाइक का परखच्चा उड़ गया। इस घटना की सूचना बाद पहुंचे दोनों मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया। इधर, सदर अस्पताल में दोनों मृतकों के शव को देर रात तक पोस्टमार्टम करा पुलिस ने परिजनों को सौंप दिया।



