HomeBreaking Newsसावधान- नवादा साइबर क्राईम का बना हॉट जोन, ऐसे हुई कार्रवाई तो...

सावधान- नवादा साइबर क्राईम का बना हॉट जोन, ऐसे हुई कार्रवाई तो एक साथ चढ़ा 16 साइबर अपराधी पुलिस के हत्थे, पढ़ें पूरी खबर 

साइबर अपराधियों के खिलाफ साइबर थाना ने की बड़ी कार्रवाई, साइबर डीएसपी के नेतृत्व में गठित टीम ने चलाया छापेमारी अभियान, ठगी के लिए इस्तेमाल किये जाने वाले उपकरण, मोबाइल व लैपटॉप किया गया बरामद

Report by Nawada News Xpress 

नवादा / सूरज कुमार 

देश भर में नवादा जिला साइबर क्राईम का हॉट जोन बन गया है। नवादा जिले को साइबर अपराधियों से मुक्ति दिलाने के लिए नवादा पुलिस लगातार बड़ी कार्रवाई करने में जुटी है। एसपी अभिनव धीमन के दिशा-निर्देश पर साइबर थाना पुलिस ने सर्जिकल स्ट्राइक चलाकर एक साथ 16 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की है।

इसको लेकर मंगलवार को पुलिस कार्यालय के सभागार में एसपी श्री धीमन ने प्रेसवार्ता कर बताया कि एसआईटी गठित कर प्रतिबिब पोर्टल व साइबर क्राईम कर रहे नबरों के तकनीकी साक्ष्य के आधार पर जिले के वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के कोचगांव में छापेमारी की गई है, जिसमें 16 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त धनी फाइनांस तथा इंडियाबुल्स के नाम पर सस्ते लोन का ऑफर देकर भोले-भाले लोगों से ठगी करते थे। जिसकी सूचना मिलने के बाद उक्त कार्रवाई की गई। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार होने वाले साइबर अपराधियों के सम्पत्तियों का भी जांच कर उसे जब्त किया जायगा। साइबर डीएसपी प्रिया ज्योति ने बताया कि जिले में साइबर अपराध को जड़ से समाप्त करने के लिए पुलिस का तकनीकी टीम मजबूत किया जा रहा है,

इसके साथ ही इन साइबर अपराधियों के आय से अधिक सम्पत्ति अर्जित मामले पर भी कार्रवाई की जायगी। उन्होंने बताया कि अब तक जितने भी साइबर अपराधी गिरफ्तार हुए हैं, उन सभी को हिदायत भी दिया जाता रहा है, बावजूद नहीं सुधरने वाले अभियुक्तों पर विषेष कार्यवाई की जायगी। उन्होंने बताया कि साइबर अपराधियों के खिलाफ लगातार छापेमारी अभियान चलाया जाता रहेगा।

गौरतलब हो कि इतनी संख्या में एक साथ साइबर अपराधियों की गिरफ्तारी होने से साइबर अपराधियों में हड़कम्प मच गया है। एसपी ने बताया कि गिरफ्तार साइबर अपराधियों के पास से 15 मोबाइल, 27 सीम, 3 बाइक, एक लैपटॉप, 7 डेबिट कार्ड, 17 आधार कार्ड, 3 पैन कार्ड, एक वोटर कार्ड तथा एक बैंक पासबुक बरामद किया गया है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार साइबर अपराधियों में वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के कोचगांव निवासी

राजनीति सिंह का पुत्र ऋषि रौशन, स्व रामबचन सिंह का पुत्र षिवम कुमार, रूदल पासवान का पुत्र गोपाल कुमार, विरेन्द्र पासवान का पुत्र सागर पासवान, तिरपित सिंह का पुत्र विपुल कुमार, भरत राम का पुत्र मिथुन कुमार, स्व कामता पासवान का पुत्र अरूण पासवान, अनुज सिंह का पुत्र सुमित कुमार, महेन्द्र सिंह उर्फ डब्लू सिंह का पुत्र दिव्यांश कुमार, अंकूर सिंह का पुत्र छोटू कुमार, विजय कुमार का पुत्र

सूरज कुमार, पिंकू सिंह का पुत्र सोनू कुमार उर्फ विराट, वारिसलीगंज बाजार निवासी अशोक साव का पुत्र सोनू कुमार, खानापुर गांव निवासी अषोक कुमार का पुत्र अमित कुमार, सोढ़ीपुर गांव निवासी विपिन सिंह का पुत्र निवास कुमार तथा सिमरी बिगहा गांव निवासी सुनील पासवान का पुत्र कौषल कुमार शामिल है।

इस छापेमारी में साइबर थानाध्यक्ष डीएसपी प्रिया ज्योति, अपर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर संजीत कुमार, इंस्पेक्टर अमरेन्द्र कुमार, एसआई रवि रंजन मंडल, सिपाही पिंटू कुमार, अजय कुमार चौधरी, रंजन कुमार, राजकुमार मिस्त्री, विकास कुमार, सौरभ कुमार, धूरी कुमार, चंदन कुमार, महिला सिपाही रूपम कुमारी, चालक सिपाही विनोद कुमार व पियूष कुमार तथा होमगार्ड जवान बब्लू पंडित सहित स्वाट पुलिस शामिल थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

You cannot copy content of this page