पुलिस ने इस हत्या कांड में शामिल गिरफ्तार अभियुक्त के पिता सहित दो अभियुक्तों को पूर्व में ही कर चुकी है गिरफ्तार, तीन आरोपी अभी भी है पुलिस गिरफ्त से है बाहर
Report by Nawada News Xpress
नवादा / सूरज कुमार

नवादा में दस दिनों पूर्व हुई हत्या के मामले में तीसरा अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है। मछली को लेकर एक हुई एक व्यक्ति की हत्या मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने इस हत्या मामले में इस्तेमाल किया गया खंती के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। इसके पूर्व पुलिस ने दारोगा यादव हत्या कांड में दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज चुकी है।

लेकिन, अभी भी इस कांड में शामिल तीन अभियुक्त पुलिस गिरफ्त से बाहर है। शनिवार को समाहरणालय स्थित पुलिस कार्यालय के सभागार में एसपी अभिनव धीमन ने प्रेसवार्ता कर इस हत्या मामले में विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि 29 अक्टूबर 2024 को जिले के कौआकोल थाना को एक लिखित आवेदन के माध्यम सूचना प्राप्त हुआ कि 27 अक्टूबर को थाना क्षेत्र के केवाली गांव स्थित

गंगा सागर खंधा में कुछ नामजद अभियुक्तों द्वारा वादी के भाई के साथ मारपीट कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया गया, जिसका मौत पटना एम्स में इलाज के दौरान हो गई। प्राप्त आवेदन के आधार पर 29 अक्टूबर को धारा 103 (1), 118 (2), 126 (2), 115(2)/3 (5) BNS के तहत कौआकोल थाना में कांड संख्या- 377/24 दर्ज कर वरीय पुलिस पदाधिकारी को अवगत कराया गया।

एसपी ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पकरीबरावां एसडीपीओ महेश चौधरी के नेतृत्व में एसआईटी का गठन कर कार्रवाई का आदेश दिया। गठित टीम ने स्थानीय थाना के साथ एफएसएल की टीम के द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर निरीक्षण किया गया एवं आसपास के लोगों से पुछताछ की गई। एसआईटी टीम द्वारा घटनास्थल से महत्वपूर्ण साक्ष्य संकलित किया गया।

एसपी ने बताया कि गठित एसआईटी द्वारा आनुसंधान के क्रम में यह बात सामने आई की मछली चोरी करने को लेकर मारपीट की गयी है। गठित एसआईटी के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए इस घटना में शामिल थाना क्षेत्र के करमा गांव निवासी शीतल यादव का पुत्र सुरेश यादव तथा केवाली गांव निवासी बाबूलाल मांझी का पुत्र दरोगी मांझी को घटना के 24 घंटे के अंदर 30 अक्टूबर 2024 को गिरफ़्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था।

शेष फरार अभियुक्तों की गिरपतारी को लेकर पुलिस लगातार छापेमारी कर रही थी। तकनीकि अनुसंधान एवं ह्यूमन इटेंलिजेंस की मदद से घटना में शामिल पूर्व में गिरफ्तार दरोगी मांझी का पुत्र बुधन मांझी को शुक्रवार की रात्रि थाना क्षेत्र के केवाली गांव स्थित उसके घर पर छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया गया। एसपी ने बताया कि गिरफ्तार कर उसे थाना परिसर लाया गया, जहां उससे सघन पुछताछ की गई।

पुछताछ के क्रम में उसने बताया कि वह अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर गांव स्थित गंगा सागर खंधा में मछली मारकर बेचने का काम करता था, तभी 27 अक्टूबर 2024 की रात्रि लगभग 11 बजे मृतक तथा उसके साथ रहे एक अन्य व्यक्ति द्वारा उसका मछली की चोरी किया जा रहा था। इसी बात को लेकर उक्त लोगों के द्वारा उनके साथ मारपीट की गई, जिसमें दरोगा यादव की मौत हलाज के क्रम में हो गई।

उन्होंने बताया कि पुछताछ के उपरांत गिरफ्तार बुधन मांझी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। एसपी श्री धीमन ने बताया कि शेष अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है, पुलिस जल्द फरार आरोपियों को गिरफ्तार कर लेगी। मौके पर पकरीबरावां एसडीपीओ महेश चौधरी, कौआकोल थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर दीपक कुमार तथा एसआई हिमांशु कुमार सहित अन्य पुलिस कर्मी मौजूद थे।

