डीएम ने दिया कई आवश्यक निर्देश, कहा छठ व्रतियों को न हो कोई असुविधा, कार्यभार संभालते ही छठ पर्व में दिखाया आस्था
Report by Nawada News Xpress
नवादा / सूरज कुमार

नवादा में पदभार ग्रहण करने के बाद सोमवार को डीएम रवि प्रकाश नगर क्षेत्र के विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण किया, जिसमें मोती बिगहा छठ घाट, शोभिया मंदिर छठ घाट तथा गढ़पर छठ घाट का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान उपस्थित पदाधिकारिओं को आवश्यक एहतियात बरतने का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान डीएम श्री प्रकाश ने छठ घाटों की साफ-सफाई करने का निर्देश दिया। उन्होंने छठ पर्व के अवसर पर छठ घाट पहुंचने वाले व्रतियों को कोई असुविधा नहीं हो,

इसका पूरी तरह से ख्याल रखने का निर्देश उपस्थित पदाधिकारियों को दिया। उन्होंने कहा कि छठ घाट पर भीड़ काफी होती है, घाट पर पहुंचने वाले छोटे-छोटे बच्चे एवं बुजुर्गो पर भी ध्यान देने की जरूरत है। बच्चे को तालाब एवं नदी के किनारे से दूर रखेंगे,

इसके लिए माईकिंग के द्वारा एनाउंस भी करवायेंगे। उन्होंने कहा कि लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा के मद्देनजर विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण किया जा रहा है। छठ पर्व क्षेत्र में शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न हो,

इसको लेकर प्रशासन के द्वारा सर्तकता बरती जा रही है। गौरतलब हो कि डीएम श्री प्रकाश नवादा का कमान संभालते ही पहला कार्य छठ पर्व की तैयारी का निरीक्षण से शुरू किया है। मौके पर डीडीसी प्रियंका रानी, ओएसडी राजीव कुमार,

सदर एसडीओ अखिलेश कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद नवादा, कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल, प्रखंड विकास पदाधिकारी सदर तथा अंचल अधिकारी सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।



