पदभार ग्रहण करते ही डीएम ने कहा छठ पर्व शांतिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराना मेरी पहली प्राथमिकता, प्रमुखता के साथ सरकार के विकास योजनाओं पर किया जाएगा काम
Report by Nawada News Xpress
नवादा / सूरज कुमार

नवादा में नये डीएम रवि प्रकाश का पदस्थापन और पदभार ग्रहण जिलेवासियों के लिए शुभ संकेत माना जा रहा है। रवि का मतलब सूर्य और छठ पर्व में भगवान सूर्य के उपासना का बड़ा महत्व होता है, डीएम रवि प्रकाश भी भगवान सूर्य के नाम से जुड़े हैं।

इसके साथ ही उनका पदभार ग्रहण करने का दिन भी भगवान सूर्य का दिन रविवार महाशुभ माना जा रहा है। कुल मिलाकर नये डीएम रवि प्रकाश इस जिले के लिए शुभ प्रतीत हो रहे हैं। नवपदस्थापित डीएम रवि प्रकाश ने रविवार को समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय कक्ष में कार्यभार संभाल लिया है।

2016 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के पदाधिकारी रवि प्रकाश बिहार राज्य अन्तर्गत नवादा के पड़ोसी जिला जहानाबाद के काको प्रखंड अंतर्गत देवघरा गांव के रहने वाले हैं। श्री प्रकाश नवादा के डीएम बनने के पूर्व कटिहार के डीएम, शिक्षा विभाग में प्राथमिक शिक्षा निदेशक तथा उद्योग विभाग के सचिव का भी दायित्व निभा चुके हैं।

प्रभारी डीएम सह डीडीसी प्रियंका रानी ने नवपदस्थापित डीएम श्री प्रकाश को प्रभार सौंपते हुए नए डीएम को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। पदभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने पत्रकारों से रू-ब-रू होते हुए कहा कि छठ पर्व को शांतिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराना मेरी पहली प्राथमिकता होगी।

उसके बाद सरकार द्वारा चलाई जा रही विकास योजनओं को धरातल पर उतारकर जन-जन तक पहुंचाना भी मेरी प्राथमिकता में शामिल है। उन्होंने कहा कि शिक्षा और स्वास्थ्य इन दोनों विभाग पर ज्यादा काम करने की जरूरत है। तत्पश्चात पदाधिकारियों के साथ बैठक कर छठ पर्व की तैयारियों के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी प्राप्त की।

नव पदस्थापित डीएम श्री प्रकाश ने पदभार ग्रहण करने के बाद छठ घाट, सूर्य मंदिर मिर्जापुर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि छठ घाट पर काफी भीड़ लगती है, गोताखोर तैनात रखेंगे, किसी भी तरह का अप्रिय घटना ना हो इसके लिए हर संभव प्रयास करेंगे।

छोटे -छोटे बच्चे और बूढ़े के पॉकेट में उनका पता एवं मोबाइल नंबर अवश्य रहना चाहिए, इसके लिए प्रचार-प्रसार के माध्यम से उन्हें जानकारी देंगे। उन्होंने उपस्थित कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद को निर्देश दिया कि छठ घाट पर साफ-सफाई करवाएं तथा ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव करवाएं।

विद्युत की व्यवस्था, पानी की व्यवस्था, टैंकर की व्यवस्था, जीवन रक्षक दवाइयों की व्यवस्था तथा यातायात की व्यवस्था आदि को लेकर संबंधित पदाधिकारियों को उन्होंने निर्देश दिया। ज्ञात हो कि 31 अक्टूबर को डीएम के पद पर रहे आशुतोष कुमार वर्मा के सेवानिवृत्त होने के दो दिनों बाद रवि प्रकाश को नवादा का डीएम बनाकर भेजा गया है।

बता दें कि बिहार सरकार सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा शनिवार को ही अधिसूचना जारी किया गया और रविवार को उन्होंने पदभार ग्रहण कर अपनी जवाबदेही का कुशल परिचय दिया। मौके पर अपर समाहर्ता चन्द्रशेखर आजाद तथा सदर एसडीओ अखिलेश कुमार सहित अन्य पदाधिकारी व कर्मी मौजूद थे।
