HomeBreaking Newsनवादा में चाकूबाजी की हुई दो बड़ी घटनाएं, कहीं पटाखा खरीदारी को...

नवादा में चाकूबाजी की हुई दो बड़ी घटनाएं, कहीं पटाखा खरीदारी को लेकर तो कहीं छिनतई को लेकर चाकू मारकर किया जख्मी, पढ़ें पूरी खबर 

नेमदारगंज थाना क्षेत्र में दो युवकों को चाकू मारकर किया जख्मी, चिंताजनक हालत में एक रेफर, दूसरी तरफ कौआकोल थाना क्षेत्र में छिनतई के दौरान युवक को अपराधियों ने चाकू मारकर किया जख्मी, चाकूबाजों को पुलिस ने किया गिरफ्तार 

Report by Nawada News Xpress 

नवादा / सूरज कुमार 

नवादा जिले में दीपावली की रात्रि दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में चाकूबाजी की घटना ने दहशत बना दिया है। इन दिनों चाकू मारने की घटना आम हो गई है। इसके पूर्व भी नगर के सब्जी बाजार में एक दुकानदार को चाकू मारकर जख्मी कर दिया गया था। हालांकि पुलिस इन चाकूबाजों को त्वरित कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार तो कर ले रही है,

परंतु पुलिसिया खौफ नहीं रहने के वजह से ऐसे लोगों का मनोबल बढ़ा हुआ है। ताजा घटना जिले के नक्सल थाना नेमदारगंज क्षेत्र के फरहा गांव में पटाखा खरीदने के विवाद में दो युवकों को चाकू मारकर जख्मी कर दिया। वहीं दूसरी ओर कौआकोल थाना क्षेत्र के सेखोदेवरा में छिनतई के दौरान एक युवक को चाकू मारकर जख्मी कर दिया गया।

नेमदारगंज थाना क्षेत्र के फरहा गांव में हुई चाकूबाजी में जख्मी दोनों युवकों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने गंभीर रूप से जख्मी एक युवक को प्राथमिक उपचार के बाद एक को चिंताजनक हालत में बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया। 

पटाखा खरीदने को लेकर हुआ विवाद तो दो युवकों को चाकू मारकर किया जख्मी

बताया जाता है कि पटाखा की खरीदारी को लेकर विवाद हुआ था, जिसमें मारपीट के दौरान दो युवकों को चाकू मारकर जख्मी कर दिया गया। जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने चाकू मारने वाले आरोपित को घटना में प्रयुक्त चाकू के साथ गिरफ्तार कर लिया।

चाकूबाजी की घटना फरहा पुस्तकालय गली के समीप हुई है। घायल की पहचान फरहा गांव निवासी जगदीश चौधरी का पुत्र सचिन उर्फ शेरू तथा सरजुन चौधरी का पुत्र राहुल कुमार के रूप में किया गया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चाकू मारने वाला स्थानीय निवासी मो शाहिद आलम उर्फ फेकू मियां का पुत्र मो आसिफ आलम उर्फ छोटू को गिरफ्तार कर लिया है।

बताया जाता है कि दीपावली की रात्रि उक्त दोनों जख्मी युवक पटाखा खरीदने गया था, तभी आरोपी छोटू के साथ कहासुनी हुई और विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों युवकों पर चाकू से प्रहार कर जख्मी कर दिया। इस संबंध में थानाध्यक्ष श्री कुमार ने बताया कि दोनों ओर से प्राप्त आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज कर आधा दर्जन लोगों को अभियुक्त बनाया गया है। दर्ज प्राथमिकी के नामजद आरोपी छोटू को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। 

कौआकोल में छिनतई के दौरान चाकू से हमला कर युवक को किया जख्मी

वहीं दूसरी ओर कौआकोल थाना क्षेत्र के सोखोदेवरा गांव के धधौर बाबा के समीप बुधवार की रात्रि एक युवक को चाकू से गोदकर जख्मी कर दिया। उसके बाद युवक के पास रहे मोबाइल फोन को भी बदमाशों ने छीन लिया। स्थानीय लोगों के सहयोग से जख्मी युवक को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

घटना की शिकायत मिलने पर पुलिस ने घटना में शामिल तीन युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। घायल युवक की पहचान जोगाचक पानी टंकी मुहल्ला निवासी दुबेश्वर चौधरी का पुत्र रंजीत कुमार उर्फ गोलू के रूप में किया गया है। ज्ञात हो कि जिले में इन दिनों लगातार घट रही चोरी, छिनतई, मारपीट तथा हत्या की घटनाओं में वृद्धि होने से जिलेवासियों में काफी दहशत कायम हो गया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

You cannot copy content of this page