2016 बैच के भाप्रसे के रवि प्रकाश को बिहार पटना उद्योग विभाग के संयुक्त सचिव के पद से किया गया स्थानांत्रित
Report by Nawada News Xpress
नवादा / सूरज कुमार

नवादा जिले के नये डीएम रवि प्रकाश को बनाया गया है। निवर्तमान डीएम आशुतोष कुमार वर्मा के सेवा निवृत होने के बाद नवादा में नये डीएम के रुप में रवि प्रकाश को स्थानांत्रित किया गया है।

श्री प्रकाश को नवादा डीएम बनाये जाने की अधिसूचना जारी होते ही जिलेवासियों में डीएम को लेकर बनी उहापोह दूर हो गई है। बिहार सरकार सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा शनिवार को जारी अधिसूचना में

2016 बैच के भाप्रसे के रवि प्रकाश को बिहार पटना उद्योग विभाग के संयुक्त सचिव के पद से स्थानांत्रित कर नवादा का डीएम बनाया गया है। साथ ही अगले आदेश तक समाहर्त्ता एवं जिला पदाधिकारी नवादा के पद पर पदस्थापित करते हुए

उन्हें भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 (एक्ट-46, 2023) की धारा-14 के अधीन संबंधित जिला का जिला दंडाधिकारी भी नियुक्त किया गया है। गौरतलब हो कि नवादा के नये डीएम रवि प्रकाश से जिलेवासियों की कई उम्मीदें जुड़ी है। किसी जिले के विकास में डीएम का भूमिका सबसे महत्वपूर्ण होता है।





