विवाहित महिला के साथ अवैध संबंध बनाना पड़ा महंगा, पुलिस ने प्रेमिका महिला सहित तीन को किया गिरफ्तार, घटना के 24 घंटे में पुलिस ने किया खुलासा
Report by Nawada News Xpress
नवादा / सूरज कुमार

नवादा में सनसनी फैलाने वाली खबर सामने आया है, जिसमें एक युवक की हत्या आशिकी में कर दी गई है। युवक कुंवारा था और उसकी शादी होने वाली थी, लेकिन इसके पूर्व युवक का एक विवाहित महिला के साथ अवैध संबंध था और वह शादी करने से मना कर रही थी। जब युवक नहीं माना तो विवाहित प्रेमिका ने अपने दूसरे आशिक से मिलकर उसकी हत्या कर दी।

युवक की हत्या की सूचना बाद एफएसएल की टीम के साथ पहुंची नगर थाना पुलिस ने मामले की तहकीकात करते हुए शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। पुलिस ने महिला सहित तीन लोगों को घटना के महज 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया।

बुधवार को नगर थाना में सदर एसडीपीओ-वन अनोज कुमार ने प्रेसवार्ता कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मंगलवार को सूचना मिली कि नगर थाना क्षेत्र के चौधरी नगर मुहल्ला में एक युवक की हत्या कर दी गई है। इस घटना को एसपी अभिनव धीमन ने गंभीरता से लेते हुए सदर एसडीपीओ के नेतृत्व में एसआईटी का गठन कर कार्रवाई का निर्देश दिया।

उन्होंने बताया कि गठित एसआईटी ने तकनीकी अनुसंधान एवं ह्यूमन इंटेलिजेंस की मदद से कांड में संलिप्त एक महिला सहित 3 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों को थाना परिसर लाया गया एवं उससे सघन पूछताछ की गई। उन्होंने कहा कि गिरफ्तार उक्त तीनों अभियुक्तों ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में अपना अपराध को स्वीकार करते हुए बताया कि

कांड में संलिप्त मुख्य अभियुक्त बिच्छी देवी का मृतक युवक जो नगर थाना क्षेत्र के चौधरी नगर मुहल्ला निवासी स्व सदानंद पांडेय का 23 वर्षीय पुत्र नरेन्द्र पांडेय उर्फ कुंदन के साथ अवैध संबंध था। विगत कुछ दिनों से मृतक कुंदन का शादी का बात चल रहा था, जिसका बिच्छी देवी विरोध कर रही थी।

इसी बीच बिच्छी देवी का संबंध कारू चौधरी के साथ हुआ। घटना की रात्रि कारू चौधरी अपने एक साथी मंजू मांझी के साथ घर पर आए थे, जिसके बाद बिच्छी देवी ने इन दोनों के साथ मिलकर द्वेष भाव में तकिया से मुंह दबाकर कुंदन की हत्या कर दी।

सदर एसडीपीओ श्री कुमार ने बताया कि घटना को लेकर नगर थाना में कांड संख्या-1279/24 दर्ज करते हुए गिरफ्तार तीनों अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। मौके पर नगर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर अविनाश कुमार सहित अन्य पुलिस कर्मी मौजूद थे।

गिरफ्तार अभियुक्तों की विवरणी
सदर एसडीपीओ अनोज कुमार ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों में नगर थाना क्षेत्र के शोभिया पर गांधी आश्रम मुहल्ला निवासी जितेन्द्र मांझी की 30 वर्षीय पत्नी बिच्छी देवी, नगर थाना क्षेत्र के सुदामा नगर मुहल्ला निवासी अर्जुन चौधरी का 33 वर्षीय पुत्र कारू चौधरी तथा नगर थाना क्षेत्र के ही शोभिया पर काली स्थान मुहल्ला निवासी रूपन मांझी का 46 वर्षीय पुत्र मंजू मांझी शामिल है।

