चायना पटाखों की जगह देशी पटाखों को बेच रहे कारोबारी, लाईट वाले पटाखों को बच्चे व अभिभावक खूब कर रहे पसंद
Report by Nawada News Xpress
नवादा / सूरज कुमार

नवादा में दीपावली पर एक दिन पूर्व पटाखों की मांग बढ़ जाने से बाजार में काफी भीड़ देखने को मिला, वहीं पटाखे की दुकानों में बच्चों का उत्साह देखते बन रहा था। देशी रंग-बिरंगे पटाखे लोगों को खूब लुभा रही है। धनतेरस के साथ ही पटाखे की मंडी भी गुलजार हो गई है।

परम्परागत खरीदारी के साथ बच्चों के लिए पटाखा लेना लोग नहीं भूल रहे हैं। कम दामों में बेहतर प्रोडक्ट अब देषी निर्मित पटाखे खूब पसंद किये जा रहे हैं। पूरे जिले में दर्जनों पटाखों की दुकानें सजी है। शहर से लेकर गांव तक कारोबारी पटाखे की एक से बढ़कर एक भेरायटी मंगा रखे हैं।

जिसमें रंग-बिरंगे लाईट वाले पटाखे लोगों की पहली पसंद बनी हुई है। हर लोग आवाज वाले पटाखों से अपने को तौबा कर रहे हैं। बता दें कि चाइना निर्मित पटाखों का इस जिले में हर साल करोड़ों का कारोबार किया जाता था, परंतु पिछले दो सालों से दीपावली पर चाइना बाजार जैसे थम सा गया है।

लाल चौक मुस्लिम रोड स्थित सोनी टेंट एंड लाईट पटाखा बिक्रेता दुकानदार गुड्डु भाई बताते हैं कि पिछले साल की तुलना में इस साल चाइना पटाखों की बिक्री पूरी तरह से बंद हो गई है। उन्होंने बताया कि महंगाई के बाद भी लोगों में पटाखा खरीदने का उत्साह नहीं कमा है।

पटाखा कारोबारी गुड्डु भाई बताते हैं कि दो दषक पूर्व आवाज वाले पटाखों की खूब मांग होती थी, लेकिन इस साल केवल लाईट वाले ही पटाखे खरीदे जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि पटाखों में चरखी, रॉकेट, फुलझड़ी, छुरछुरी, गुड़कुन, महताब, रस्सी तथा

पुटपुटिया का डिमांड खूब है। वहीं बच्चों का सबसे पसंदीदा पॉपअप की बिक्री खूब हो रही है। पिछले दो दिनों से पटाखा का बाजार काफी गुलजार है। इसके अलावा कैंडल और दीया भी खूब बिक रहा है।



