सर्राफा कारोबारियों ने सोने-चांदी के आभूषणों की हर रेंज कराया उपलब्ध, त्योहारी सीजन के साथ लगन शुरू होने को लेकर कारोबारियों में जगी उम्मीदें, शहर के प्रमुख आभूषण कारोबारियों ने बताया दाम बढ़ने के बाद भी बढ़ी कारोबार की रौनक, शहर के विश्वासनीय प्रसिद्ध सागरमल ज्वेलर्स, तुलसी ज्वेलर्स व हनी ज्वेलर्स लोगों को कर रहा आकर्षित
Report by Nawada News Xpress
नवादा / सूरज कुमार

जिले भर में धनतेरस को लेकर हर तरह की बाजारें सज-धज कर तैयार हो गई है। वहीं सर्राफा बाजार इसबार बेहतर कारोबार करने को लेकर तैयार है। दीपावली व छठ के साथ ही लगन भी शुरू होने वाली है। ऐसे में कारोबार बेहतर होने की उम्मीदें सर्राफा दुकानदारों में जगी है। धनतेरस पर सर्राफा बाजार में रौनक देखते बन रहा है।

सोने व चांदी के आभूषणों की बुकिंग के साथ ही खरीदारी भी चल रही है। धनतेरस से एक दिन पूर्व सोमवार को सर्राफा बाजार के ज्वेलरी शोरूमों पर ग्राहकों की भीड़ देखी गई। सोना और चांदी की कीमतें भी घट-बढ़ रही है, बावजूद उम्मीद से अधिक कारोबार होने का अनुमान लगाया जा रहा है। बाजार में ब्रिटिश शासन की गिन्नी, मुगल शासन की मोहर अशर्फी के साथ एक से बढ़कर एक आभूषण उपलब्ध हैं।

सोना-चांदी के सिक्कों की बाजार में मांग हर साल की तरह इस साल भी बढ़ गई है। इसके अलावा चांदी व गोल्ड पॉलिस में मूर्तियों की भी तमाम वेरायटी बाजार में उपलब्ध है। धनतेरस पर सोना-चांदी के सिक्के तथा चांदी की मूर्तियों की हर बजट व वेरायटी में उपलब्ध है।

सारमल ज्वेलर्स में ऑफर के साथ सोना-चांदी व डायमंड आभूषणों के लिए उमड़ रही भीड़
शहर के सब्जी मार्केट स्थित सागरमल ज्वलर्स में आकर्षक आभूषणों के लिए भीड़ उमड़ रही है। इसबार विशेष ऑफर के तहत मेकिंग में छूट दी जा रही है। वहीं डायमंड ज्वेलरी के डायमंड दर पर 20 प्रतिशत की छूट दिया जा रहा है। सागरमल ज्वेलर्स के संचालक अमित अग्रवाल व चेतन सुहासरिया बताते हैं कि त्योहार के साथ-साथ लगन भी नजदीक रहने के कारण बेहतर कारोबार की उम्मीदें लगी है।

उन्होंने बताया कि सोना-चांदी का दाम बढ़ने के बाद भी बाजार में रौनक बनी हुई है। उन्होंने बताया कि गोल्ड में फ्लैट 9 प्रतिशत मेकिंग चार्ज में छूट, इसमें कुंदन, एंटीक व इम्पोर्टेट ज्वेलरी शामिल नहीं है। साथ ही सिल्वर में मेकिंग पर 20 प्रतिशत की छूट दी जा रही है। चेतन बताते हैं कि इसबार ग्राहकों को आधुनिक जेवर का रेंज आकर्षक डिजायनों में मंगाया गया है।

जिसमें टेम्पल ज्वेलरी, एंटिक ज्वेलरीराजकोट तथा कोयम्बतूर के झुमके सहित गिफ्ट के लिए चांदी का खास आयटम मंगाया गया है। उन्होंने बताया कि चीक सेट, लॉन्ग सेट, चांद बाली सेट, चोकर सेट तथा टेम्पल ज्वेलरी के अलावा सोने-चांदी के सिक्के, मुर्ती, सूप व बर्तन आदि उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि भारत सरकार के नये मानक नियम हॉल मार्किंग यूनिक आईडी में जेवर उपलब्ध है।

ग्राहकों का एडवांस बुकिंग भी किया जा रहा है। श्री सुहासरिया ने बताया कि सागरमल का सौ साल पुराना रिष्ता ग्राहकों में एक विश्वास बनाये हुए है। गौरतलब हो कि जिले का पहला ज्वेलरी शोरूम है, जहां गोल्डेन व सिल्वर का अलग-अलग काउंटर बनाया गया है। लोगों की सुविधाओं का पूरा ख्याल रखते हुए धनतेरस की तैयारी की गई है।

तुलसी ज्वेलर्स दे रहा मार्केट से सस्ते दर पर सोना-चांदी के आभूषण
नगर के विजय बाजार चौक स्थित तुलसी ज्वलर्स के संचालक सुरेश बर्मन बताते हैं कि इसबार मार्केट से सस्ते दर पर सोना-चांदी के आभूषण ग्राहकों को दिया रहा है। संचालक श्री बर्मन बताते हैं कि इस धनतेरस पर ग्राहकों के लिए रोज गोल्ड तथा टर्की का आभूषण आकर्षण का केन्द्र बना हुआ, जिसका भरपूर रेंज उपलब्ध है।

इसके अलावा लाईट वेट और साउथ इंडियन ज्वेलरी कलेक्शन का विशेष संग्रह किया गया है। ग्राहकों को शुद्ध सोने के आभूषण देने की व्यवस्था गई है। यहां के संचालक श्री बर्मन बताते हैं कि बेहतर कारोबार के लिए ग्राहकों को काफी कम मार्जिन पर जेवर दिया जा रहा है। नवम्बर माह में लगन शुरू होने के कारण आभूषणों का समुचित रेंज रखा गया है।

इसको लेकर भीड़ से बचने के लिए ग्राहक एडवांस बुकिंग भी करने पहुंच रहे हैं। इतना ही नहीं सोना-चांदी के दाम बढ़ने के बाद भी लोगों में उत्साह कम नहीं हुआ है। इस वजह से कई ग्राहक धनतेरस के पहले सोने-चांदी के आभूषणों की बुकिंग कराने पहुंच रहे हैं। संचालक बताते हैं कि पुराने व नये चांदी के सिक्कों से लेकर शत प्रतिशत शुद्ध चांदी के मुर्ती, पूजा आयटम आदि उपलब्ध है।

हनी ज्वेलर्स में सोना-चांदी के आभूषणों के साथ चांदी के बर्तन व सिक्के का हर रेंज उपलब्ध
शहर के विजय बाजार स्थित हनी ज्वेलर्स में सोना-चांदी के आभूषणों के साथ चांदी के बर्तन व सिक्कों का हर रेंज उपलब्ध कराया गया है। इसके साथ ही बॉम्बे व राजकोट के प्रसिद्ध ज्वेलरी डिजाइनों में बने आभूषणों का कलेक्शन किया गया। ग्राहकों की डिमांड पर आधुनिक व आकर्षक सोने-चांदी के ज्वेलरी उपलब्ध कराया गया है। संचालक श्रवण कुमार बताते हैं कि आईजीआई प्रमाणित डायमंड ज्वेलरी पर भी छूट दिया जा रहा है।

उन्होंनेे बताया कि विश्वास के साथ रिश्तों को बनाये रखने के लिए यह हॉलमार्किंग प्रमाणित दुकान है। यहां सोने-चांदी की शुद्धता का पूरा ख्याल रखा जाता है। उन्होंने बताया कि इसबार धनतेरस में पिछले साल से बेहतर कारोबार की तैयारी है। हालांकि, भाव का असर धनतेरस में रहने की वजह से कई लोग पहले ही बुकिंग करा रहे हैं। चांदी के बर्तनों से लेकर मुर्ती व सिंहासन सहित पूरी रेंज मंगाया गया है। इसके साथ ही सोने-चांदी के गिफ्ट आयटम भी लोगों के डिमांड पर उपलब्ध कराया गया है। उन्होंने बताया कि इस धनतेरस पर आधुनिक कलेक्शन ग्राहकों को लुभा रही है।
