रजौली प्रखंड क्षेत्र के सवैयाटांड़ पंचायत में संचालित प्राथमिक व नवसृजित प्राथमिक विद्यालय में पदस्थापित शिक्षक ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर हाजिरी बनाने के नाम पर करते थे फर्जीवाड़ा, 6 शिक्षकों पर गिरी गाज, मांगा गया स्पष्टीकरण
Report by Nawada News Xpress
नवादा / सूरज कुमार
नवादा में इन दिनों शिक्षा विभाग और शिक्षकों के बीच तू डाल-डाल तो मैं पात-पात वाली एक कहावत खूब चरितार्थ हो रहा है, क्योंकि शिक्षा विभाग शहरी एवं ग्रामीण सहित जंगली क्षेत्रों में शिक्षा में सुधार के लिए कई आवश्यक कदम उठाया है। लगातार कई दिशा-निर्देश जारी की गई, लेकिन शिक्षक उनके सभी आदेशों को धत्ता बताकर अपने कारनामों में मशगूल है और विद्यालय न जाकर घरों में अपने निजी कार्यों में व्यस्त रहते हैं। मामले का खुलासा तब हुआ जब उग्रवाद प्रभावित रजौली प्रखंड क्षेत्र के सवैयाटांड़ पंचायत के विभिन्न क्षेत्रों में संचालित प्राथमिक और नवसृजित प्राथमिक विद्यालय में पदस्थापित शिक्षक ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर हाजिरी बनाने के नाम पर फर्जीवाड़ा कर रहे थे। बता दें कि राज्य और जिला स्तर से बारबार पत्र के माध्यम से निर्देश जारी किया जा रहा है कि सभी शिक्षकों को ई-शिक्षा कोष पोर्टल के माध्यम से भी उपस्थिति दर्ज कराना है और सेल्फ अटेंडेंस में ही हाजिरी बनाना है। हाजिरी बनाने के दौरान खुद का फोटो लेना है, लेकिन रजौली प्रखंड क्षेत्र के 6 शिक्षकों के द्वारा अलग-अलग तिथि में कभी फ्लैक्स का फोटो तो कभी दीवार का फोटो और कभी आसमान का फोटो अपलोड किया जा रहा था। जिसके बाद प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने मामले को अतिसंवेदनशील बताते हुए 6 शिक्षकों से स्पष्टीकरण की मांग की है, साथ ही मोबाइल में छेड़छाड़ कर गलत तरीके से ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर उपस्थिति दर्ज कराने वाले शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई का निर्देश दिया गया है। उन्होंने बताया कि जो शिक्षक गलत तरीके से ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर अपनी उपस्थिति दर्ज करते हैं, उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जायेगी।
छह शिक्षकों पर गिरी गाज, मांगा गया स्पष्टीकरण
ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर गलत तरीके से अपनी हाजिरी बनाने वाले नवसृजित प्राथमिक विद्यालय सपही के शिक्षिका रंजू कुमारी, नवसृजित प्राथमिक विद्यालय सपही के शिक्षक देवेंद्र कुमार सुमन, नवसृजित प्राथमिक विद्यालय झलकडीहा के शिक्षिका खुशबू कुमारी, प्राथमिक विद्यालय सिमरातरी के शिक्षिका नाजनी सब्बा, सुरैया तरन्नुम और ललन कुमार से स्पष्टीकरण की मांग की गई है। वहीं जारी पत्र में स्पष्ट लिखा गया है कि नवसृजित प्राथमिक विद्यालय सपही में पदस्थापित शिक्षिका रंजू कुमारी द्वारा 3, 10 और 24 अक्टूबर को ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर हाजिरी बनाने के दौरान गलत फोटो अपलोड किया गया है। इसके अलावा नवसृजित प्राथमिक विद्यालय सपही के शिक्षक देवेंद्र कुमार सुमन द्वारा 3, 5 और 7 अक्टूबर को ई-शिक्षा कोष पर गलत फोटो अपलोड किया गया है। नवसृजित प्राथमिक विद्यालय झलकडीहा की शिक्षिका खुशबू कुमारी द्वारा 8 अक्टूबर को गलत फोटो अपलोड किया गया है। प्राथमिक विद्यालय सिमरातरी में कार्यरत शिक्षिका नाजनी सबा, सुरैया तरन्नुम और शिक्षक ललन कुमार द्वारा दीवार की फोटो तो कभी आसमान की फोटो अपलोड कर शिक्षा विभाग को चूना लगा रहे हैं। हालांकि इस संबंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी दिनेश कुमार चौधरी से कॉल पर सम्पर्क कर जानकारी लेने का प्रयास किया गया, परंतु उनका मोबाइल बंद बताया। बहरहाल, इस मामले को लेकर शिक्षा महकमे में कोलाहल मचा हुआ है।