Homeताजाजानें,नवादा के पदाधिकारियों ने ऐसा क्या...

जानें,नवादा के पदाधिकारियों ने ऐसा क्या काम किया, जिसके लिए नवादा डीएम ने प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित, पढ़ें पूरी खबर 

प्रशासनिक व विधि-व्यवस्था तथा लोक सभा आम निर्वाचन 2024 में सराहनीय योगदान को लेकर समाहरणालय में आयोजित हुआ सम्मान समारोह 

Report by Nawada News Xpress 

नवादा / सूरज कुमार 

नवादा डीएम आशुतोष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में  समाहरणालय सभागार में प्रशासनिक व विधि-व्यवस्था तथा लोक सभा आम निर्वाचन 2024 से संबंधित कार्याें के सम्पादन में सराहनीय योगदान को लेकर प्रशस्ति-पत्र वितरण समारोह का आयोजन किया गया।

इस आयोजन में जिले के पदाधिकारियों को जिलाधिकारी के कर कमलों द्वारा प्रशस्ति-पत्र वितरण कर सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वाले पदाधिकारियों में अपर समाहर्त्ता सह जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी संजय कुमार, अपर समाहर्त्ता सह जिला दंडाधिकारी चन्द्रशेखर आजाद, 

सिविल सर्जन डॉ नीता अग्रवाल, नवादा सदर एसडीओ अखिलेश कुमार, रजौली एसडीओ आदित्य कुमार पियूष, रजौली के भूमि सुधार उपसमाहर्ता प्रमोद कुमार, नवादा सदर भूमि सुधार उपसमाहर्ता गौरव शंकर, वरीय उप समाहर्ता राजीव कुमार, जिला पंचायत राज पदाधिकारी नवीन कुमार पांडेय,

नवादा सदर अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी डॉ राजकुमार सिंह, परीक्ष्यमान वरीय उप समाहर्ता नवादा अमरनाथ कुमार, तथा जिला शिक्षा पदाधिकारी नवादा दिनेश कुमार चौधरी एवं अन्य पदाधिकारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

बता दें कि लोक सभा निर्वाचन 2024 को शांतिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण वातावरण में चुनाव सम्पन्न में उक्त सम्मानित पदाधिकारियों का योगदान सराहनीय रहा, जिसको लेकर डीएम ने सम्मान किया। बता दें कि आने वाले दिनों में बिहार विधानसभा चुनाव की भी तैयारी शुरू कर दी गई है।

इस सम्मान समारोह के माध्यम से आने वाली विधानसभा चुनाव को भी इसी तरह संपन्न कराने को लेकर प्रोत्साहित करते हुए डीएम ने अपने कर्तव्यों का निर्वहन ईमानदारी पूर्वक करने का नसीहत दिया।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments

You cannot copy content of this page