स्कॉर्पियो से पूजा करने रजरप्पा जा रहे थे सपरिवार, रजौली चेकपोस्ट के पास हाइवा के साथ हुई भीषण टक्कर, 8 घायल, 6 रेफर
Report by Nawada News Xpress
नवादा / सूरज कुमार

नवादा में दर्दनाक सड़क हादसा ने दिल दहला दिया। एनएच-20 पर बख्तियारपुर-रजौली फोरलेन पर जिले के रजौली थाना क्षेत्र के हरदिया सेक्टर-ए स्थित सुग्गा होटल़ के पास मंगलवार की देर रात्रि हाइवा और स्कॉर्पियो के बीच भीषण टक्कर में एक व्यक्ति की मौत घटनास्थल पर ही हो गई।

जबकि, स्कॉर्पियो पर सवार 8 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल रजौली में भर्ती कराया गया, जहां से चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए 6 लोगों को विम्स पावापुरी रेफर कर दिया।

मृतक की पहचान पटना जिला अन्तर्गत बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के घनसुपुर निवासी शनिचर महतो का 60 वर्षीय पुत्र राजेंद्र महतो के रूप में हुई। वहीं घायलों में बख्तियारपुर निवासी बिपिन कुमार, संजय राउत, दीपक कुमार, चंदन कुमार, अभिषेक कुमार, अवधेश कुमार तथा पवन कुमार सहित 8 लोग शामिल है।

मृतक व घायल सभी एक ही परिवार के रिश्तेदार थे। सूचना के बाद रजौली थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर राजेश कुमार दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंच सभी घायलों को आसपास के लोगों के सहयोग से इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया। वहीं मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।

मन्नते पूरी होने के बाद पूजा करने जा रहे थे झारखंड के रजरप्पा
घटना के बाद मृतक के जख्मी भतीजा पवन कुमार ने बताया कि भाई को पुलिस विभाग में नौकरी लगी थी। इसी को लेकर सपरिवार झारखंड राज्य के रजरप्पा स्थित मां छिन्नमस्तिके मंदिर पूजा के लिए जा रहे थे, तभी रास्ते में दुर्घटना हो गई।

सौ मीटर तक स्कॉर्पियो को घसीटता रहा हाइवा ट्रक
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दोनों वाहनों की टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि स्कॉर्पियो के परखच्चे उड़ गए। स्कॉर्पियो हाइवा में फंसकर सौ मीटर दूर तक घसीटता चला गया। हालांकि, हाइव को लेकर चालक भागने में सफल रहा।

प्रत्यक्षदर्शियों का मानना था कि हाइवा का चालक हादसे के बाद वाहन रोक देता तो संभव था कि नुकसान कम होता। स्कॉर्पियो में सवार सभी लोग घायल होकर ही रह जाते। इस घटना के बाद मृतक के गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया, वहीं परिजनों को जब घटना की जानकारी मिली तो कोहराम मच गया।


