जामताड़ा का रूप धारण कर रक्तासुर बना 15 साइबर अपराधी एक साथ चढ़ा पुलिस के हत्थे, साइबर थाना की पुलिस ने 13 मोबाइल, एक फर्जी सीम व 63 पेज का कस्टमर डाटा के साथ अंतरजिला सहित 15 साइबर अपराधियों को दबोचने में रही कामयाब
वारिसलीगंज, काशीचक, शाहपुर व पकरीबरावां बना साइबर अपराधियों का हब, कमाई का शॉटकट रास्ता अपना कर अपराध की दलदल में फंस रहे युवा, पूरे देश में मचा रखा है ठगी का आतंक, आये दिन विभिन्न प्रदेशों की पुलिस पहुंच रही साइबर ठगों की तलाश में नवादा, देश भर में नवादा बना साइबर अपराधियों का हॉट जोन
Report by Nawada News Xpress
नवादा / सूरज कुमार

साइबर अपराध की दुनिया में अब नवादा जिला देश का सबसे बड़ा हॉट जोन बन गया है। यहां तक की जामताड़ा जैसे साइबर अपराधियों के गढ़ को भी पीछे छोड़ दिया है। इसी कड़ी में धनतेरस से पहले साइबर पुलिस ने धनकुबेर बनने का सपना देख रहे साइबर अपराधियों का दिवाला निकालने में कामयाब रही, जिसमें एक साथ 15 साइबर अपराधियों को दबोचकर सलाखों के पीछे भेजने में बड़ी सफलता हासिल की है।

बता दें कि नवादा में बैैैैठे साइबर अपराध की दुनिया का मास्टर माइंड के चंगुल में प्रदेश के कई जिलों के युवा फंसते जा रहे हैं। हालात यह हो गई है कि साल के 365 दिनों में 350 दिन ऐसा होता है, जिसमें साइबर अपराधी की घटनाएं जरूर दर्ज होती है। पूरे देश में नवादा के साइबर ठगों का गिरोह सक्रीय हो चुका है। इसमें नवादा जिले के वारिसलीगंज, काशीचक, शाहपुर तथा पकरीबरावां थाना क्षेत्र के दर्जनों गांव पूरी तरह से साइबर अपराधियों का हब बन चुका है।

इन इलाकों में लगातार कार्रवाई की जा रही है, बावजूद जल्दी करोड़पति बनने का मंशा पाल रखे युवा वर्ग इस अपराध के दलदल में धंसते चले जा रहे हैं। साइबर पुलिस ने मंगलवार को साइबर अपराधियों का एक गिरोह के 15 सदस्यों को ठगी करते रंगे हाथों गिरफ्तार कर हड़कम्प मचा दिया है। गिरफ्तार साइबर अपराधियों के पास से 13 मोबाइल, एक फर्जी सीम तथा 63 पेज का कस्टमर डाटा बरामद किया गया है।

बुधवार को समाहरणालय स्थित पुलिस कार्यालय के सभागार में साइबर थानाध्यक्ष डीएसपी प्रिया ज्योति ने प्रेसवार्ता का आयोजन कर बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर जिले के वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के सोढ़ीपुर गांव स्थित बगीचा में दर्जनों साइबर अपराधी एक साथ जुटे हैं, जहां ठगी का धंधा किया जा रहा था।

उन्होंने बताया कि सूचना मिलते ही एसपी अभिनव धीमन के निर्देशन में साइबर थानाध्यक्ष के नेतृत्व में जिला आसूचना इकाई के साथ टीम गठित कर उक्त बगीचे का घेराबंदी कर छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान कुल 15 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि छापेमारी की भनक लगते ही साइबर अपराधी गिरोह के तीन कम्पनी कमांडर भागने में सफल रहा।

ऑनलाइन शॉपिंग के नाम पर करते थे ठगी
साइबर डीएसपी प्रिया ज्योति ने बताया कि गिरफ्तार सभी साइबर अपराधियों के द्वारा ऑनलाईन शॉपिंग करने वालों को ठगी का निशाना बनाते थे। ये लोग फ्लिप कार्ट पर खरीदारी करने वालों को कैश ऑन डिलिवरी के नाम पर डिस्काउंट के साथ इनाम जितने का प्रलोभन देकर वैसे लोगों को कॉल के माध्यम से अपना निशाना बनाता था। उन्होंने बताया कि इन दिनों जिस तरह से ऑनलाइन में सस्ते सामानों की खरीदारी का प्रचलन चला हुआ है, उससे लोग आसानी से झांसा में आकर अपना गाढ़ी कमाई लूटा दे रहे हैं। ऐसे में ऑनलाइन शॉपिंग करने वालों को अब सावधान रहने की जरूरत है।

गिरफ्तार साइबर अपराधियों की सूची
उन्होंने बताया कि छापेमारी के दौरान पुलिस ने थाना क्षेत्र के सोढ़ीपुर गांव निवासी रविन्द्र मिस्त्री का 18 वर्षीय पुत्र शुभम कुमार, देवेन्द्र मिस्त्री का 35 वर्षीय पुत्र गौतम कुमार, सुबोध सिंह का 23 वर्षीय पुत्र संदीप कुमार, रामानुज सिंह का 20 वर्षीय पुत्र सुबन कुमार, सिकन्दर सिंह का 35 वर्षीय पुत्र अमित कुमार, कृष्णा मिस्त्री का 21 वर्षीय पुत्र मन्नु कुमार, महेन्द्र सिंह का 30 वर्षीय पुत्र अविनाश कुमार, राकेश सिंह का 19 वर्षीय पुत्र छोटू कुमार, वकील मिस्त्री का 26 वर्षीय पुत्र रौशन कुमार व अशोक सिंह का 26 वर्षीय पुत्र अंकु कुमार,

वहीं नगर थाना क्षेत्र के फुटौनी चक गांव निवासी स्व सौदागर मिस्त्री का 21 वर्षीय पुत्र छोटू कुमार, कांधा गांव निवासी कमलदेव सिंह का 19 वर्षीय पुत्र गोलू कुमार, नालंदा जिला अंतर्गत सिलाव थाना क्षेत्र के चंडी मउ गांव निवासी अखिलेश्वर सिंह का 27 वर्षीय पुत्र कुणाल कुमार, पटना जिला अंतर्गत मरांची थाना क्षेत्र के मरांची गांव निवासी अजय सिंह का 22 वर्षीय पुत्र विकास कुमार उर्फ कारू तथा शेखपुरा जिला अंतर्गत शेखपुरा थाना क्षेत्र के बरमा गांव निवासी स्व सुधीर सिंह का 22 वर्षीय पुत्र संदीप कुमार जिसका वर्तमान पता जक्कनपुर थाना क्षेत्र के संजय नगर रोड नम्बर-2 है, इन सभी को सोढ़ीपुर गांव में ठगी करते गिरफ्तार किया गया।

छापेमारी में इन पुलिस पदाधिकारियों व पुलिस जवानों की रही भूमिका
साइबर अपराधियों को पकडने में जुटे साइबर थानाध्यक्ष डीएसपी प्रिया ज्योति के अलावा अपर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर संजीत सिंह, एसआई रविरंजन मंडल, सिपाही पिन्टु कुमार, अजय कुमार चौधरी, रजन कुमार, राजकुमार मिस्त्री, विकास कुमार, सौरभ कुमार, धुरी कुमार, चंदन कुमार, रूपम कुमारी, चालक सिपाही विनोद कुमार, पियुष कुमार, बब्लू पंडित सहित स्वाट जवान तथा बीएमपी के जवानों की भूमिका अहम रही।
