HomeBreaking Newsएक्शन मोड में डीएम- नवादा में अवैध रूप से संचालित जांच घर...

एक्शन मोड में डीएम- नवादा में अवैध रूप से संचालित जांच घर व क्लिनिक पर कार्रवाई करते हुए बंद कराने का कर दिया फरमान जारी, पढ़ें पूरी खबर 

डीएम ने स्वास्थ्य विभाग के कार्यों का किया समीक्षा, कहा कार्य नहीं करने वाले आशा और आशा फैसलिटेटर पर करें कार्रवाई

Report by Nawada News Xpress 

नवादा / सूरज कुमार 

नवादा डीएम आशुतोष कुमार वर्मा ने सोमवार को स्वास्थ्य विभाग से संबंधित समीक्षा बैठक आयोजित किया। डीएम ने स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा करते हुए उपस्थित डॉक्टरों को बेहतर ढंग से स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं को सुसंचालित करने के लिए निर्देश दिया।

साथ ही जिले में संचालित हो रही अवैध जांच घर और क्लिनिक आदि पर कार्रवाई करते हुए बंद कराने का निर्देश दिया। उन्होंने यह भी कहा कि कार्य नहीं करने वाले आशा और आशा फैसलिटेटर पर कार्रवाई अवश्य करें। समीक्षा के क्रम में पाया गया कि सबसे कम प्रसव अकबरपुर एवं मेसकौर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में किया गया, 

जिसपर डीएम ने कहा कि इसे प्राथमिकता के आधार पर ज्यादा से ज्यादा सरकारी अस्पतालों में प्रसव कराना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने सभी एमओआईसी को निर्देश दिया कि आशा, एएनएम एवं जीएनएम के साथ बैठक कर सरकारी अस्पतालों में प्रसव की संख्या बढ़ायें।

उन्होंने कहा कि अपने-अपने स्वास्थ्य केन्द्रों पर ओपीडी की संख्या बढ़ाएं एवं मरीजों को अच्छी तरह से इलाज करें। उन्होंने ओपीडी में मरीजों की संख्या बढ़ाने का निर्देश दिया। गरीब परिवार के महिलाओं का प्रसव अपने-अपने स्वास्थ्य केन्द्रों पर आशा द्वारा प्रोत्साहित कर कराने का निर्देश दिया।

उन्होंने सभी एमओआईसी को कहा कि आशा के द्वारा किये गए कार्यों यथा-घरों की संख्या, गर्भवती महिलाओं की संख्या तथा प्रसव की संख्या आदि का समीक्षा करेंगे। डीएम श्री वर्मा ने शहर तथा प्रखंडों में अवैध रूप से चल रहे जांच घर तथा क्लिनिक आदि को बंद करवाने का निर्देश सिविल सर्जन को दिया।

उन्होंने एएनसी जांच की समीक्षा के क्रम में पाया कि गर्भवती महिलाओं का हिसुआ में सबसे ज्यादा 110.38 प्रतिशत एएनसी जांच की गई है, जबकि नवादा सदर का सबसे कम 52.16 प्रतिशत जांच की गई। डीएम ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी और प्रबंधक को एएनसी जांच करने में तेजी लाने का निर्देश दिया।

उन्होंने कहा कि सभी गर्भवती महिलाओं की एएनसी जांच करना  सुनिश्चित करें। उन्होंने स्वास्थ्य संबंधित सभी योजनाओं का विशेष प्रचार-प्रसार कराने का निर्देश दिया। उन्होंने सभी पीएचसी में दवा की उपलब्धता रखने का निर्देश सभी एमओआईसी एवं बीएचएम को दिया।

एम्बुलेंस की स्थिति तथा नशामुक्ति केन्द्र को सुदृढ़ बनाने का निर्देश दिया। सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी एवं अन्य चिकित्सक तथा पारा मेडिकल स्टाफ की उपस्थिति सुनिश्चित कराने का निर्देश सिविल सर्जन को दिया गया। अस्पताल के इमर्जेंसी वार्ड को बेहतर बनाने का भी निर्देश दिया गया।

मौके पर सिविल सर्जन डाॅ नीता अग्रवाल, डीआईओ डाॅ अशोक कुमार, डीपीएम स्वास्थ्य विभाग अमित कुमार, सभी प्रभारी पदाधिकारी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, जिला स्वास्थ्य प्रबंधक, सभी एमओआईसी तथा बीएचएम सहित अन्य पदाधिकारी आदि मौजूद थे। 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

You cannot copy content of this page