Homeआस्थानवादा में यहां महाष्टमी पर हो गया बड़ा चमत्कार, महाष्टमी पर माता...

नवादा में यहां महाष्टमी पर हो गया बड़ा चमत्कार, महाष्टमी पर माता गौरी की किया जा रहा था पूजा, उसी मां की एक आंख से क्यों अचानक बहने लगी आंसू, पढ़ें पूरी खबर 

नगर के स्टेशन रोड पूजा पंडाल में स्थापित मां दुर्गा के नौ रूपों में महागौरी की आंख से बहने लगी आंसू को देख लोगों में बन गया कौतूहल
Report by Nawada News Xpress 

नवादा / सूरज कुमार 

नवादा में नवरात्रि के महाष्टमी पर बड़ा चमत्कार देखकर लोग हतप्रभ हो गए, जिस महाष्टमी पर माता महागौरी की पूजा करने लोग जुटे थे उसी माता की एक आंख से हर-हर आंसू की धार बहने लगी, फिर क्या था लोगों में कौतुल हो गया।

जब माता गौरी की एक आंख से आंसू बहने लगी तो श्रद्धालुओं में आस्था का कौतूहल बन गया। यह घटना नगर के स्टेशन रोड स्थित मां दुर्गा के नौ रूपों के स्थापित माता की प्रतिमा में एक महागौरी की प्रतिमा के एक आंख से ही आंसू बहता देख सभी लोग अचंभित हो गये।

गुरूवार की सुबह करीब चार बजे जब महिलाएं महाष्टमी पर माता गौरी की आराधना कर गोद भरने जुटी थी, तभी यहां माता दुर्गा के नौ रूपों में स्थापित मां महागौरी की एक आंख से असुओं की धारा बहता देख महिलाएं मां की इस महिमा को देख क्षमा याचना करने लगी।

हालांकि इस बात को फैलने से रोकने का काफी प्रयास किया गया, परंतु पूजा करने पहुंची महिलाएं माता गौरी की एक आंख से आंसू बहता देख मोबाइल से फोटो लेकर वायरल कर दिया। जिसके बाद से शहर के हर इलाके में चर्चाओं का बाजार गरम है।

बताया जा रहा है कि नवरात्रि पर माता दुर्गा का आगमन हंसते व मुस्कुराते चेहरे के साथ होती है और विसर्जन के समय चेहरे पर उदासी देखा जाता है, परंतु यहां माता के आगमन पर ही आंख से आंसू बहना लोग अपशगुन मान रहे हैं।

हालांकि समिति के लोगों की मानें तो श्रद्धालुओं द्वारा नारियल का पानी फेंके जाने के कारण ऐसा होने की बात कही जा रही है। फिलवक्त माता गौरी की एक आंख से आंसू बहता जो तस्वीर वायरल हुआ है, वह माता की महिमा का अद्भुत चमत्कार माना जा रहा है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

You cannot copy content of this page