राजघराना मेगा मार्ट में मिल रहा उपहार के साथ टीवी सिरियलों में दिखने वाली परिधानों का लेटेस्ट रेंज, अलग-अलग ब्रांडों पर खास छूट का मिल रहा लाभ, जुट रही खरीदारों की भीड़
Report by Nawada News Xpress
नवादा / सूरज कुमार

नवादा वासियों को राजघराना ने अपनी विश्वास के साथ कपड़ों की रेंज बड़े शहरों की तरह देने का काम किया है। दशकों से राजघराना का ग्राहकों के साथ बनी रिश्ता को कायम रखते हुए एक ऐसा पहचान बनाया कि लोग आज भी बगैर संकोच के कपड़ों की खरीदारी करने पहुंच रहे हैं।

इन दिनों शहर में भले ही बाहरी कारोबारियों ने दुकानें खोल दी है, परंतु जो रिश्ता और व्यवहार के साथ राजघराना में लोग खरीदारी कर सुकून महसूस कर रहे हैं जो किसी भी बड़े प्रतिष्ठानों में नहीं मिल रहा है। यही वजह है कि इन दिनों दुर्गा पूजा पर कपड़ों की खरीदारी करने वालों की भीड़ देखते बन रही है।

दुर्गा पूजा की खरीदारी करने वाले ग्राहकों को राजघराना मेगा मार्ट रामनगर व मेन रोड में भरपूर ऑफर का लाभ दिया जा रहा है। महिलाओं के लिए ब्रांडेड परिधानों में सिवाली, बीबा तथा डब्ल्यू ऑरल्या के कपड़े उपलब्ध हैं। संचालक सुमित अग्रवाल बताते हैं कि हमारी पहचान ग्राहकों की संतुष्टि से है।

उन्होंने बताया कि इन दिनों टीवी सिरियलों में पहने जाने वाले परिधानों का आकर्षक संग्रह किया गया है। उन्होंने बताया कि हम अपने ग्राहकों के लिये डिजाइनर साड़ी और प्लाजो, कुर्ती के अलावा विभिन्न प्रकार के टॉप, स्कर्ट सहित बच्चों के रंग-बिरंगे कपड़ों का विशाल रेंज देने के लिये हमेशा तत्पर रहे हैं।

उन्होंने बताया कि पुरूषों के लिए हर ब्रांड के कपड़े व बच्चे-बच्चियों के लिए भी डिजाइनर कपड़ों का आकर्षक रेंज उपलब्ध है। संचालक सुमित अग्रवाल बताते हैं कि इसबार दुर्गापूजा पर हर तरह के ग्राहकों के लिये अलग-अलग उपहार की भी व्यवस्था की गई है।

जिसमें 5 हजार की खरीदारी पर कप सेट तथा 11 हजार की खरीदारी पर कप प्लेट सेट, 21 हजार की खरीदारी करने पर इलेक्ट्रिक आयरन तथा 35 हजार की खरीदारी करने पर डिनर सेट उपहार स्वरुप दिया जा रहा है।

उन्होने बताया कि इस स्कीम का लाभ राजघराना ग्राहकों के लिए खास तौर पर लाया है, जिसमें खरीदारी भी और उपहार भी शामिल है। इसके साथ ही लगन के लिए भी सभी प्रकार के कपड़ों का आकर्षक रेंज उपलब्ध है।


