मनीष आनंद के अलावा अंडर-19 टीम में नवादा के तीन अन्य होनहार खिलाड़ियों ने भी बनाई जगह, जिलेवासियों में खुशी
Report by Nawada News Xpress
नवादा / सूरज कुमार

क्रिकेट जगत में नवादा जिले के होनहार खिलाड़ियों का जलवा बढ़ता जा रहा है। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित बिनु मांकड अंडर-19 क्रिकेट प्रतियोगिता में नवादा क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव मनीष कुमार आनंद को बिहार क्रिकेट एसोसिएशन ने बिहार टीम का मैनेजर नियुक्त किया है।

बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के द्वारा आयोजित टूर्नामेंट में मनीष ने पिछले चार-पांच वर्षों से लगातार विजय मर्चेंट ट्रॉफी के लिए काम कर रहे हैं, उनके शानदार कार्य को देखते हुए बिहार क्रिकेट एसोसिएशन ने प्रमोट करते हुए बिहार राज्य अंडर-19 टीम की जवाबदेही सौंपी है। ज्ञात हो कि पहली बार नवादा से ही इस टीम में दो खिलाड़ियों का चयन हुआ है।

नवादा क्रिकेट टीम के मनीष आनंद के नेतृत्व में स्वर्णिम दौर से गुजर रहा है, आने वाले कुछ ही दिनों में नवादा के 1-2 खिलाड़ियों का और चयन बिहार टीम में होगा, इस बात की पूरी संभावना है। मनीष आनंद के नेतृत्व में बिहार की टीम ने बंगाल, ओड़ीसा, झारखंड तथा दिल्ली जैसी बड़ी टीमों को हराया है।

मनीष आनंद को बिहार के मैनेजर बनाए जाने पर बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष गोपाल बोहरा, जिला क्रिकेट संघ के पूर्व अध्यक्ष रोहित सिन्हा, अध्यक्ष राजेश कुमार मुरारी, उपाध्याय यशवंत सिन्हा, कोषाध्यक्ष अभिषेक पांडेय, संयुक्त सचिव सुरेश यादव,

क्लब प्रतिनिधि अरुण यादव, टूर्नामेंट कमेटी के अध्यक्ष मनीष गोविंद, सुभाष प्रसाद तथा राजेश कुमार ने मनीष आनंद को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। वहीं क्रिकेट प्रेमियों में इसको लेकर काफी उत्साह देखा जा रहा है।

गौरतलब हो कि इसके एक दिन पूर्व ही नवादा के तीन खिलाड़ियों का चयन अंडर-19 टीम में हुआ है, जिसमें सुमन सौरभ तथा अनुराग गुप्ता को 11 खिलाड़ियों में रखा गया, वहीं योगेश पटेल को स्टैंडवाई के रूप में शामिल किया गया है।

बता दें कि इस टुर्नामेंट में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का चयन नेशनल क्रिकेट अकाडमी बंगालूरू के लिए किया जायेगा, जिसके बाद भारतीय अंडर-19 टीम की घोषणा होगी।

