घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने नर्तकी के प्रेमी व उसके साथियों के वाहनों को किया क्षतिग्रस्त, घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने दो युवकों को हिरासत में लेकर कर रही पूछताछ
Report by Nawada News Xpress
नवादा / सूरज कुमार

नवादा जिले में सनसनी फैलाने वाली खबर सामने आई है, जिसमें बुधवार की रात्रि रजौली थाना क्षेत्र के जोगियामारण पंचायत के भडरा गांव में चल रही बार बालाओं के डांस प्रोग्राम में गोली चलने से एक वृद्ध गंभीर रूप से जख्मी हो गए।

जख्मी व्यक्ति की पहचान उक्त गांव निवासी नरेश प्रसाद के रुप में की गई है। घटना के बाद जख्मी वृद्ध को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए विम्स पावापुरी रेफर कर दिया।

बताया जाता है कि भडरा गांव निवासी नरेश प्रसाद का पुत्र पिंटु यादव के पुत्र के छठी पूजन समारोह में बार बालाओं के डांस का आयोजन किया गया था। बार बालाओं में एक मुस्कान नाम की नर्तकी का अफेयर एक युवक के साथ था और वह भी अपनी प्रेमिका का डांस देखने के लिए अपने दोस्तों के साथ भडरा गांव पहुंचा हुआ था,

जैसे ही बार बालाओं का डांस शुरू हुआ, वैसे ही ग्रामीण युवकों के द्वारा नर्तकी मुस्कान को कुछ अपशब्द कहा गया। अपशब्द कहना नर्तकी मुस्कान के प्रेमी को नागवार गुजरा और गांव वाले युवकों से तू-तू-मैं-मैं होने लगा। विवाद बढ़ने के बाद नर्तकी के प्रेमी ने गोली चला दी,

जिससे नरेश प्रसाद यादव जख्मी हो गये। घटना की सूचना पर भडरा गांव पहुंचे थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने दो युवकों को हिरासत में लिया। हिरासत में लिए गए युवकों से पुलिस पूछताछ कर रही है। इस संबंध में रजौली एसडीपीओ गुलशन कुमार ने बताया कि

हर बिंदु पर जांच की जा रही है, दोषियों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जायेगी। वहीं ग्रामीणों कि माने तो जिन युवकों ने गोली चलाई, उन युवकों का एक बोलेरो और एक अपाची वाहन को ग्रामीणों ने क्षतिग्रस्त कर दिया। क्षतिग्रस्त वाहनों को पुलिस जब्त कर अपने साथ ले गई है।



Recent Comments