दुर्घटना के बाद बाइक सवार चार युवकों में एक युवक की हुई मौत, तीन जख्मी, आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जामकर किया हंगामा
Report by Nawada News Xpress
नवादा / सूरज कुमार

नवादा जिले के एसएच-70 पर सिरदला थाना क्षेत्र के सिरदला बाजार में सड़क किनारे लगी एक चारपहिया वाहन में तेज रफ्तार बाइक ने जोरदार टक्कर मार दिया। इस घटना में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई, जबकि तीन युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गए।

बताया जाता है कि तेज रफ्तार में बाइक असंतुलित होकर सड़क किनारे खड़ी एक चारपहिया वाहन में टक्कर मार दिया। इस दुर्घटना के बाद स्थानीय बाजार वासियों के द्वारा चारों घायल युवकों को आनन-फानन में पीएचसी ले जाया गया,

जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से जख्मी दो युवकों को सदर अस्पताल रेफर कर दिया। लेकिन, रास्ते में ही एक युवक ने दम तोड़ दिया। घायलों की पहचान सिरदला बाजार से सटे बबनी नगवां गांव निवासी सुरेंद्र मांझी का पुत्र

विक्की कुमार, कारू मांझी का पुत्र अनिल कुमार तथा झारखंड राज्य अन्तर्गत धनबाद निवासी रमेश्वर मांझी के पुत्र अखिलेश कुमार के रूप किया गया है। वहीं मृतक युवक की पहचान सिरदला बाजार से सटे बबनी नगवां गांव निवासी महेश्वर मांझी के पुत्र राहुल मांझी के रुप में किया गया।

युवक की मौत के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रखकर जमकर बवाल काटा। परिजनों ने बताया कि चारों युवक बाइक से रजौली गुरुपर्व मेला देखकर घर लौट रहा था, तभी सिरदला बाजार में सड़क किनारे बांस लोड खड़ी चारपहिया वाहन में जोरदार टक्कर मार दिया,

जिससे राहुल मांझी की मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से जख्मी विक्की विम्स पवापुरी में इलाजरत है। घटना की सूचना पर पहुंचे बीडीओ दीपेश कुमार तथा थानाध्यक्ष संजीत राम ने पुलिस बल के सहयोग से सड़क जाम को बड़ी मशक्कत के बाद हटवाया।

बीडीओ ने मृतक के परिजन को हर सम्भव सरकारी लाभ दिलाने का आश्वासन दिया। तत्पश्चात पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। घटना के बाद गांव में मातम छा गया है तथा परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो रहा था।

सिरदला पंचायत मुखिया प्रतिनिधि कैलाश प्रसाद स्वर्णकार ने कबीर अंत्येष्टि योजना से पांच हजार रुपये परिजनों को देकर सड़क जाम हटवाया। वहीं सिरदला पैक्स अध्यक्ष राजो प्रसाद ने घटना कि कड़ी निंदा कर मृतक एवं घायल युवकों के परिजनों को सरकारी लाभ दिलाये जाने की प्रशासन से गुहार लगाई है।
