HomeBreaking Newsजान लें नवरात्री के साथ दुर्गा पूजा मनाने को लेकर डीएम-एसपी ने...

जान लें नवरात्री के साथ दुर्गा पूजा मनाने को लेकर डीएम-एसपी ने क्या जारी कर दिया फरमान, विधि-व्यवस्था को लेकर हुई बैठक, पढ़ें पूरी खबर  

डीएम ने त्योहार को सौहार्दपूर्ण मनाये जाने को लेकर अधिकारियों को दिये महत्वपूर्ण निर्देश, डीजे पर रोक, पूजा पंडालों को लेना होगा विद्युत अस्थायी कनेक्शन, सीसीटीवी भी लगाने का दिया निर्देश, श्रद्धालुओं के लिए पेयजल व चिकित्सा व्यवस्था करने का दिया फरमान 

Report by Nawada News Xpress 

नवादा / सूरज कुमार 

नवादा डीएम आशुतोष कुमार वर्मा ने डीआरडीए सभागार में आयोजित बैठक में दुर्गा पूजा 2024 को भाईचारे व शांतिपूर्ण वातावरण में मनाने के लिए सभी अनुमंडल पदाधिकारी, अंचलाधिकारी तथा थानाध्यक्ष आदि को कई महत्वपूर्ण निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि दुर्गा पूजा और विसर्जन को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए सभी थानाध्यक्ष अपने-अपने थानों में पूजा समिति के सदस्यों और शांति समिति के सदस्यों के बीच बैठक करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि दुर्गा पूजा और विसर्जन के लिए संबंधित थाना से लाईसेंस प्राप्त करना अनिवार्य होगा। लाईसेंस में अंकित सभी शर्तों को अनुपालन भी करेंगे। उन्होंने अंचलाधिकारी और थानाध्यक्ष को निर्देश दिया कि लाईसेंस में अंकित सभी शर्तों को पढ़कर सुना देंगे और अनुपालन भी कराएंगे।

पूजा पंडालों सीसीटीवी लगाने व टेम्परोरी विद्युत कनेक्शन का दिया निर्देश 

डीएम श्री वर्मा ने निर्देश दिया कि पूजा समिति अपने स्तर पर प्रत्येक पंडाल में चार-चार सीसी टीवी कैमरा लगायेंगे और विडियोग्राफी एवं प्रकाश की समुचित व्यवस्था कराना सुनिश्चित करेंगे। सभी पूजा पंडाल अग्निरोधी बनाएंगे एवं कार्यपालक अभियंता विद्युत को निर्देश दिया कि सभी पूजा पंडालों में टेम्परोरी बिजली कनेक्शन देना सुनिश्चित करेंग तथा प्रत्येक पंडाल में विद्युत कनेक्शन चेक करना सुनिश्चित करायेंगे। साथ ही जो भी पूजा पंडाल समिति बिजली कनेक्शन नहीं लेते हैं तो उनपर एफआईआर करेंगे। पूर्व त्योहार की तरह इसमें भी डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। उन्होंने कहा कि सभी पूजा पंडालों में एक बैनर पर पूजा समिति का नाम एवं मोबाईल नम्बर एवं पदाधिकारियों का नाम और मोबाइल नम्बर प्रदर्शित करना सुनिश्चित करेंगे। 

शोभायात्रा में होगा ड्रोन से निगरानी 

डीपीआरओ ने बताया कि पूजा समिति विसर्जन अपने लाईसेंस में अंकित समय के अनुसार ही करना सुनिश्चित करेंगे। जुलूस मार्ग पर लागातार निगरानी और पैनी नजर बनाने के लिए ड्रोन का उपयोग किया जायेगा और सादे लिवास में पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति की जायेगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि निर्धारित तिथि पर सभी दुर्गा माता की मूर्ति को विसर्जित करायेंगे।

डीएम ने कहा कि शहर के प्रत्येक क्षेत्रों में गाड़ीयों का सघन जांच करायेंगे एवं ब्रेथ इनलाइजर से यात्रियों की भी जांच हो। सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी अपने-अपने स्थल को शांतिपूर्ण ढंग से मूर्ति विसर्जन के उपरान्त ही छोड़ेंगे। डीएम ने सभी कार्यपालक पदाधिकारी को भी स्पष्ट निर्देश दिया कि सभी सार्वजनिक स्थलों पर साफ-सफाई एवं लाईटिंग की भी व्यवस्था करना सुनिश्चित करेंगे। हिसुआ, रजौली, नवादा, वारिसलीगंज, पकरीबरावां और अकबरपुर में अधिक संख्या में दुर्गा माता की मूर्ति स्थापित की जा रही है।

सभी संबंधित अधिकारी सक्रिय और सजग होकर विधि-व्यवस्था का संधारण करना सुनिश्चित करेंगे। मूूर्ति विसर्जन के समय किसी प्रकार के अस्त्र-शस्त्र का उपयोग नहीं होगा। अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर अखिलेश कुमार ने बताया कि डीएम के निर्देशानुसार डीजे पर पूर्णतः बैन रहेगा, पूजा में भक्ति, जागरण जैसे कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। नृत्य कार्यक्रम पर प्रतिबंध रहेगा। रावण वध को भी शांतिपूर्ण ढ़ंग से सम्पन्न कराने के लिए डीएम ने कई महत्वपूर्ण निर्देश दिये हैं।

एसपी ने असमाजिक तत्वों पर निरोधात्मक कार्रवाई करने का दिया निर्देश 

एसपी अभिनव धीमन ने कहा कि सभी पूजा पंडाल समिति अपने स्तर से पर्याप्त संख्या में वोलेन्टियर की प्रतिनियुक्ति करें और उन्हें पहचान चिन्ह देंगे। एनसीसी कैडेट के सिनियर कैडेट को ही विधि-व्यवस्थता में प्रतिनियुक्त करें। पूजा पंडाल में और विसर्जन के समय आपत्ति जनक भाषण तथा नारा आदि पर पाबंदी लगायेंगे। एसपी ने असमाजिक तत्वों पर निरोधात्मक कार्रवाई करने का निर्देश देते हुए कहा कि विधि-व्यवस्था संधारण के लिए प्रभावशाली कार्रवाई करेंगे। सभी संवेदनशील स्थलों पर सीसीटीवी एवं विडियोग्राफी को सुव्यवस्थित करेंगे। पूजा स्थलों पर बैरिकेटिंग अवश्य करायेंगे। सभी विसर्जित घाटों पर भी लाईटिंग एवं विधि-व्यवस्था संधारण के लिए आवश्यक तैयारी कर लेंगे। सभी रूट का सत्यापन करें एवं ट्रैफिक व्यवस्था को सुव्यवस्थित रखेंगे। 

विसर्जन के दिन सभी धार्मिक स्थलों पर निगरानी का दिया निर्देश 

 एसपी श्री धीमन ने विसर्जन के दिन धार्मिक स्थलों पर गहन निगरानी करने का निर्देश देते हुए कहा कि डीजे पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगा। इसके लिए डीजे संचालकों के साथ आवश्यक बैठक कर उन्हें चेतावनी भी दे दें। पूजा पंडाल, विसर्जन एवं रावण वध के समय महिलाओं और बच्चों पर विशेष सुरक्षा के लिए कई निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि शराबबंदी के लिए सख्त कार्रवाई करना सुनिश्चित करें। चौंकीदारों को लागातार परेड करवायें एवं सूचना संग्रह सही-सही कराएं। इसके लिए सभी थानेदारों को जबावदेही तय की गयी है। 

पीएचईडी को पेयजल व स्वास्थ्य विभाग को चिकित्सा व्यवस्था करने का दिया निर्देश 

डीएम ने निर्देश दिया कि आसूचना संग्रहण को लेकर प्रत्येक रविवार को चौकीदारों का परेड कराना सुनिश्चित करेंगे एवं इसमें विकास मित्र को भी शामिल करेंगे। उन्होंने कार्यपालक अभियंता पीएचईडी को निर्देश दिया कि सभी सार्वजनिक स्थलों पर पानी टैंकर का समुचित व्यवस्था करें ताकि मेले में आये श्रद्धालुओं को पेयजल की समस्या न हो। सिविल सर्जन को निर्देश दिया गया कि

एम्बुलेंस में डॉक्टर एवं जीवन रक्षक दवाओं के साथ तैयार रखेंगे एवं मेलों में आवश्यक जगहों पर डॉक्टरों की प्रतिनियुक्ति भी करेंगे। मौके पर सिविल सर्जन, अपर समाहर्त्ता, अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर एवं रजौली, डीसीएलआर नवादा एवं रजौली, एसडीपीओ नवादा सदर, रजौली, पकरीबरावां एवं हिसुआ, जिला गोपनीय प्रभारी, जिला पंचायत राज पदाधिकारी तथा प्रभारी जिला जन-सम्पर्क पदाधिकारी के साथ-साथ सभी बीडीओ व सीओ सहित सभी थानाध्यक्ष आदि मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

You cannot copy content of this page