नवादा के आंगनवाड़ी में मासूम के जीवन से हो रहा खिलवाड़, बच्चों के लिए बना खिचड़ी में मिला छिपकली, आंगनबाड़ी केन्द्र में मचा कोहराम
Report by Nawada News Xpress
नवादा / सूरज कुमार

नवादा जिला मुख्यालय स्थित नगर थाना क्षेत्र के महुली गांव के आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चों को परोसे गए भोजन में मृत छिपकली मिलने से हड़कंप मच गया। उक्त आंगनवाड़ी में बना खिचड़ी खाने के बाद 14 बच्चे बीमार हो गए, जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया।

घटना के बाद आंगनवाड़ी केंद्र की भोजन व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़ा हो गया है। जानकारी अनुसार आंगनवाड़ी केंद्र महुली में छोटे-छोटे मासूम बच्चों को पढ़ाई के बाद दोपहर के भोजन में खिचड़ी परोसा गया था, जैसे ही बच्चों ने भोजन करना शुरू किया तभी

उन्होंने थाली में मृत छिपकली देखा, फिर देखते ही देखते भोजन खाने वाले सभी बच्चों की तबियत बिगड़ने लगी। आनन-फानन में बीमार बच्चों को तत्काल सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने बताया कि सभी बच्चे अब खतरे से बाहर हैं, उनकी स्थिति में सुधार है।

बीमार बच्चों के अभिभावकों द्वारा आरोप लगाया कि आंगनवाड़ी केंद्र में बच्चों को विषाक्त भोजन दिया गया, जिससे बच्चे बीमार हो गये। सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ अजय कुमार ने बताया कि सभी बच्चों का उचित उपचार किया जा रहा है।

बच्चों की स्थिति खतरे से बाहर है। गौरतलब हो कि मासूम बच्चों के लिए बनाया गया आंगनवाड़ी केन्द्र में हुई इस घटना ने विभाग को सकते में डाल दिया है। इतनी बड़ी घटना के बाद भी विभाग की नींद नहीं खुली है।

शनिवार को उक्त आंगनवाड़ी केन्द्र में हुई इस घटना के बाद जिले भर के आंगनवाड़ी केंद्रों के लिए जांच का विषय बना गया है। बता दें कि प्रशासन ऐसे लापरवाह आंगनवाड़ी केंद्रों के प्रति सख्त नहीं हुआ तो कभी भी बड़ी घटना का शिकार मासूम बच्चे हो सकते हैं।


