रेलवे ने नवादा वासियों को पटना जाने में होगी सहूलियत, दो माह का मिला एक मिनट का अस्थाई ठहराव की मंजूरी
Report by Nawada News Xpress
नवादा / सूरज कुमार

नवादा से पटना आने-जाने के लिए रेलवे लगातार कोई न कोई ट्रेन की सुविधाएं देने को लेकर तत्पर है। इसी कड़ी में नवादा वासियों को पटना जाने के लिए दानापुर मंडल ने राजगीर से दिल्ली जाने वाली श्रमजीवी एक्सप्रेस ट्रेन को पावापुरी रोड स्टेशन पर ठहराव शुरू कर दिया है।

इसको लेकर पूर्व मध्य रेल हाजीपुर के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर मीडिया को यह जानकारी दी है। बताया गया कि अगामी पर्व त्योहारों के सीजन में यात्रियों की सुविधा को लेकर राजगीर और नई दिल्ली के मध्य चलने वाली

गाड़ी संख्या- 12391/12392 राजगीर-नई दिल्ली-राजगीर श्रमजीवी एक्सप्रेस का दानापुर मंडल के पावापुरी रोड स्टेशन पर ठहराव को हरी झंडी मिल गई है। इस ट्रेन को 27 सितम्बर 2024 से 30 नवम्बर 2024 तक एक मिनट का ठहराव प्रदान करने का निर्णय लिया गया है।

उन्होंने बताया कि गाड़ी संख्या- 12391 राजगीर-नई दिल्ली श्रमजीवी एक्सप्रेस 27 सितम्बर 2024 से 30 नवम्बर 2024 तक पावापुरी रोड स्टेशन पर सुबह 8.20 बजे रूकते हुए 8.21 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी।

वापसी में, गाड़ी संख्या- 12392 नई दिल्ली-राजगीर श्रमजीवी एक्सप्रेस 27 सितम्बर 2024 से 30 नवम्बर 2024 तक पावापुरी रोड स्टेशन पर 9.16 बजे रूकते हुए 9.17 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी।

बता दें कि इस ट्रेन का पावापुरी रोड स्टेशन पर दो माह के लिए अस्थाई रुप से ठहराव किया जा रहा, जिससे इस त्यौहारी सीजन में लोगों को काफी राहत मिलेगी। साथ ही नवादा शहर वासियों को तिलैया से राजगीर होकर पटना जाने की लम्बी दूरी तय करने से बेहतर पावापुरी रोड स्टेशन से ज्यादा आसान होगा।

गौरतलब हो कि नवादा के तिलैया स्टेशन से पटना जाने के लिए इंटरसिटी ट्रेन तो मिला है, लेकिन वह जिला मुख्यालय में रहने वालों के लिए कारगर नहीं है। ऐसे में श्रमजीवी एक्सप्रेस ट्रेन से पटना कम समय में जल्दी पहुंचने के लिए काफी कारगर साबित होगा।

