HomeBreaking Newsनवादा में खत्म हुआ पुलिसिया एकबाल, डायल-112 की पुलिस पर हमला के...

नवादा में खत्म हुआ पुलिसिया एकबाल, डायल-112 की पुलिस पर हमला के बाद हरकत में आई पुलिस ने किन दो आरोपियों को किया गिरफ्तार, पढ़ें पूरी खबर 

डायल-112 के वाहन को किया क्षतिग्रत, पुलिस पदाधिकारी व महिला पुलिस कर्मी तथा चालक के साथ मारपीट की घटना को दिया था अंजाम, कांड संख्या- 334/24 दर्ज कर एसपी के निर्देश पर तेज की गई कार्रवाई 

Report by Nawada News Xpress 

नवादा / सूरज कुमार 

नवादा जिले में इन दिनों अपराधियों का तांडव सातवें आसमान पर पहुंच चुका है, हालात यह हो गई है कि अब अपराधियों में पुलिस का एकबाल समाप्त हो गया है। आये दिन अपराधियों द्वारा पुलिस टीम पर हो रही हमला ने पुलिस की नाकामी को उजागर कर दिया है। जिस जनता की सुरक्षा के लिए दुनिया भर में पुलिस को सबसे बड़ा तंत्र माना जाता है आज उसी तंत्र की नवादा जिले में भद्द पिट रही है।

जिसका सबसे बड़ा उदाहरण जिले के नारदीगंज थाना क्षेत्र के फाजिलपुर गांव में देखा गया, जहां डायल-112 की पुलिस पर कुछ असमाजिक तत्वों ने हमला कर पुलिस जवानों की जमकर पिटाई कर दिया। इतना ही नहीं उनके वाहन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया है। यह घटना पूरे राज्य में पुलिस के लिए किरकिरी बन गई है।

बताया जाता है कि डायल-112 के पीटीसी सत्यानंद कुमार 24 सितम्बर 2024 को चालक शक्ति कुमार तथा महिला सिपाही संख्या-815 ममता कुमारी के साथ नारदीगंज थाना क्षेत्र में गश्ती पर थे। इसी दौरान करीब 17.05 बजे नवादा-कहुआरा मुख्य मार्ग से नारदीगंज की ओर जाने के क्रम में करीब 17.10 बजे फाजिलपुर गांव के पास मुख्य सड़क से गुजर रहे थे, तभी पुलिस वाहन को देखकर सड़क के किनारे एक गुगटी पर खड़े दो व्यक्ति, जिसमें एक व्यक्ति एक पैर से विकलांग था

उसने पुलिस वाहन को रोकने के लिए अपशब्द का प्रयोग करते हुए गाली-गलौज करने लगा। जिसके बाद गाड़ी रोकने पर उक्त दोनों व्यक्ति वाहन के पास आकर चालक का गेट खोलकर चालक को खींचकर मारपीट करने लगा। पीटीसी सत्यानंद कुमार ने बताया कि जबतक मैं और साथ में रही महिला सिपाही द्वारा गाड़ी से उतरकर उन दोनों व्यक्तियों का विरोध करते कि तबतक रोड से सटे फाजिलपुर गांव से 6-7 की संख्या में लोग अपने-अपने हाथ में लाठी-डंडा लेकर दौड़कर आये

और जान से मारने की नियत से हम सभी के उपर लाठी-डंडा से जानलेवा हमला करना शुरू कर दिया। महिला सिपाही ममता कुमारी के साथ खींचातानी करते हुए उसके साथ भी मारपीट करने लगे। चालक शक्ति कुमार को चारों ओर से घेरकर लाठी से मारकर बुरी तरह से जख्मी कर दिया तथा दाहिना हाथ लाठी से मारकर तोड़ दिया। उन्होंने बताया कि मेरे साथ भी जैसे-तैसे लाठी बरसाना शुरू कर दिया। वे सभी जान से मारने की नियत से हम सभी के साथ मारपीट कर गिरा दिया।

इसी क्रम में वे लोग वाहन के पीछे एवं बगल का शीशा भी लाठी से तोड़ दिया। तबतक अन्य राहगीर भी वहां पहुंच गये तथा बीच-बचाव किया तो वे सभी वहां से फाजिलपुर गांव की ओर भाग गये। इसके बाद हम सभी किसी तरह उठकर अपने गाड़ी पर बैठे तथा थानाध्यक्ष को सूचित किये। जिसके बाद थाना के गश्ती दल एवं स्थानीय चौकीदार संख्या-3/9 अभिषेक कुमार भी वहां पहुंच गया।

घटना के बारे में वहां आस-पास के लोगों से पूछताछ किये जाने पर गुमटी संचालक ने बताया कि स्थानीय निवासी बौघु सिंह का पुत्र बुलेटन उर्फ राजनीति तथा बौधु यादव का पुत्र पन्नेलाल यादव दोनों खड़ा था, जो पुलिस के साथ गाली-गलौज एवं मारपीट किया था। जिसके बाद उसके सहयोगी फाजिलपुर गांव के करीब 6-7 अज्ञात लोग भी लाठी-डंडा लेकर वहां पहुंचकर पुलिस पर हमला कर दिया।

जिसका सत्यापन स्थानीय चौकीदार भी किया। इसके बाद जख्मी हालत में सभी पुलिस कर्मी थाना आये, जहां से ईलाज के लिए नारदीगंज अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस घटना को लेकर पीटीसी सत्यानंद कुमार के लिखित आवेदन पर स्थानीय थाना कांड संख्या- 334/24 दर्ज किया गया है।

इस घटना के बाद एसपी अभिनव धीमन ने एसडीपीओ-टू सुनिल कुमार के नेतृत्व में एसआईटी का गठन कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया। जिसके बाद टीम ने फाजिलपुर ग्रामीण बौधु सिंह का पुत्र बुलेटन उर्फ राजनिति तथा स्व मुंशी सिंह का पुत्र संटु कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। 



RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

You cannot copy content of this page