प्रबंधक फिरोज ने कहा शॉपिंग मॉल से बढ़ती है शहर की शान, कपड़े व बच्चों के खिलौना सहित दैनिक उपयोग के घरेलू सामान भी है उपलब्ध
Report by Nawada News Xpress
नवादा / सूरज कुमार

किसी भी शहर के विकास में व्यवसाय का बड़ा हाथ होता है। इस कड़ी में त्योहारों के सीजन में बॉम्बे बाजार शॉपिंग मॉल का बड़ा सौगात मिला है। नवादा-गया रोड स्थित पार नवादा एसके टावर के निकट साईं मंदिर के पास बॉम्बे बाजार का भव्य शुभारंभ हुआ है, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में नवादावासी और ग्राहक थे।

इस अवसर पर पूर्व एमएलसी सलमान रागिब मुन्ना, हाजी अलीमुद्दीन, मो शाहीद अयूब खान अधिवक्ता, मो फिरोज़ खान, मो खालिद अयूब खान, मो साजिद अयूब खान, मो जावेद अयूब खान, हाजी मो साबिर खान, प्रो हाज़िक खान, सैयद जैकी हैदर, पीपी सैयद तारीक, पंकज कुमार तथा मो अकील हुसैन आदि ने संयुक्त रूप से फीता काटकर बॉम्बे बाजार शॉपिंग मॉल का उद्घाटन किया।

साथ ही इस अवसर पर कई गणमान्य लोग उपस्थित थे। इस अवसर पर अतिथियों ने कहा की बड़े मेट्रो सिटी की तरह ही नवादा में बॉम्बे बाजार शॉपिंग मॉल खुला है। बॉम्बे बाजार मगध क्षेत्र का काफी लोकप्रिय शॉपिंग मॉल है। नवादा में भी जिलेवासियों के आशीर्वाद से काफी लोकप्रिय साबित होगा।

पूर्व एमएलसी सलमान रागिब ने कहा कि नवादा में पहला ऐसा शॉपिंग मॉल खुला है, जहां एक छत के नीचे हर तरह की वस्तुएं उपलब्ध हैं। मॉल का लुक भी मेट्रो पॉलिन सिटी की तरह देखने को मिला। इस अवसर पर बॉम्बे बाजार नवादा के प्रबंधक फिरोज खान ने बताया के ग्राहकों के डिमांड पर नवादा में यह नया ब्रांच खोला गया है।

यहां पर एक छत के नीचे बच्चों से लेकर बूढ़े, जवान सभी आयु के महिलाओं एवं पुरुषों के लिए फैंसी और उच्च क्वालिटी के कपड़े उपलब्ध हैं। उन्होंने कहा हमारी यही कोशिश होती है कि हम अपने ग्राहकों को अच्छे एवं फैंसी सामान उपलब्ध कराएं।

हमारे यहां मेन्स के लिए रेडीमेड के कई आइटम हैं, पैंट, टी-शर्ट, चप्पल, महिलाओं के लिए साड़ी, सूट, फ्रॉक सूट, कुर्ती, लहंगा तथा सभी प्रकार के घरेलू सामान व दैनिक उपयोग के वस्तु उपलब्ध हैं। इसके अलावा बच्चों के खिलौने, गाड़ी, किचन आइटम एवं अन्य चीजें भी इस मॉल में उपलब्ध है।

उन्होंने बताया कि ग्राहकों को खरीदारी करने पर विशेष उपहार भी दिया जा रहा है, जिसमें 10 हजार रूपये की खरीदारी पर चांदी का सिक्का तथा एक हजार रूपये की खरीदारी पर एक लक्की ड्रॉ कूपन दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि एक अलग कॉन्सेप्ट के साथ बॉम्बे बाजार नवादा में आपकी सेवा करने के लिए खोला गया है।

उन्होंने बताया कि बॉम्बे बाजार का नवादा में पांचवां ब्रांच है, जिसमें गया में तीन व जहानाबाद में एक ब्रांच संचालित है। मौके पर रंजीत कश्यप अधिवक्ता, अभिजीत कश्यप अधिवक्ता, मुरारी जी, सैयद उस्मानी, सैयद नाज़िश हसनैन अधिवक्ता, मो शमशाद, मुन्ना जी, सन्नी जी, शब्बीर आलम, जावेद आलम, समद अहमद तथा उमैर अहमद सहित दर्जनों की संख्या में लोग मौजूद थे।
