लगातार तीसरी बार बालिका हैंडबॉल ईस्ट जोन का विजेता बना मॉडर्न के खिलाड़ी, एथलेटिक्स एवं ताइक्वांडो में भी मॉडर्न बना विजेता
Report by Nawada News Xpress
नवादा / सूरज कुमार

सीबीएसई के द्वारा आयोजित क्लस्टर चैंपियनशिप 2024 के कई खेलों में नवादा मॉडर्न के खिलाड़ियों ने अपना परचम लहराया है। सीबीएसई से संबंंद्धता प्राप्त बिहार, उत्तर प्रदेश, झारखंड, उड़ीसा एवं पश्चिम बंगाल के विद्यालयों के बीच आयोजित हो रही देश के अलग-अलग राज्य में ईस्ट जोन सीबीएसई बालिका हैंडबॉल क्लस्टर चैंपियनशिप 2024 में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के दम पर मॉडर्न का नाम रौशन किया।

परचम लहराने वाले हैंडबॉल, एथलेटिक्स एवं ताइक्वांडो के सभी खिलाड़ियों को विद्यालय परिसर मॉडर्न इंग्लिश स्कूल कुंती नगर नवादा में सम्मानित किया गया। इस खेल प्रतियोगिता में मॉडर्न के खिलाड़ियों ने अपना बेहतरीन प्रदर्शन कर कई पदक अपने नाम किया। लगातार तीसरी बार बालिका हैंडबॉल चैंपियन का खिताब लेकर मॉडर्न की बालिका वर्ग हैंडबॉल टीम ने स्वर्ण पदक जीतकर अपना दबदबा कायम रखा।

बालिका वर्ग की कप्तान जानवी, करिश्मा, सिमरन, वैष्णवी, अदिति, राधिका, रागिनी, रिया राज, अवनिवत्स, आरती, काजल, मुस्कान, अंजलि, श्रेया, सुहानी भारद्वाज एवं नेहा भारद्वाज को मोमेंटो एवं पुष्प गुच्छ से सम्मानित किया गया। साथ ही साथ टीम के कोच नीतीश कुमार एवं टीम मैनेजर राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित अलखदेव प्रसाद को भी मोमेंटो एवं पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया।

ताइक्वांडो में आरुषि एवं आरुष अरिदमन को भी मोमेंटो एवं पुष्प गुच्छ देखकर सम्मानित किया गया। लंबी कूद में रजत पदक जीतने वाली नैंसी कुमारी को भी मेडल एवं पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया। सभी खिलाड़ियों को विद्यालय की ओर से प्रति खिलाड़ी 5100 का नगद पुरस्कार भी दिया गया। साथ ही साथ सभी खिलाड़ियों का चयन राष्ट्रीय स्तर के हैंडबॉल टूर्नामेंट के लिए भी हो गया है।

सभी खिलाड़ी देश स्तर पर जोनल विजेता टीम के साथ मैच खेलेगी। हैंडबॉल का नेशनल लेवल पर मैच 14 से 17 अक्टूबर के बीच उत्तर प्रदेश के चंदौली में होने जा रहा है। इस अवसर पर मॉडर्न शैक्षिणक समूह के निदेशक डॉ अनुज सिंह ने सम्मानित करते हुए कहा कि यह सभी खिलाड़ियों के मेहनत का परिणाम है कि आज हमारा विद्यालय राज्य स्तर में विजेता बनने के बाद राष्ट्रीय स्तर का खेल खेलने के लिए तैयार है।

विद्यालय के प्राचार्य गोपाल चरण दास उपप्राचार्य मिथिलेश कुमार विजय एवं सभी शिक्षकगण इस सफलता पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि हमारे बच्चों में हुनर की कमी नहीं है जरूरत है उनको परख कर निखारने की। मैं उन खिलाड़ियों के माता-पिता को भी बहुत-बहुत बधाई देता हूं जिन्होंने इतने होनहार बच्चे को इस विद्यालय के प्रति समर्पित किया है। विद्यालय के सभी शिक्षकों और नवादा वासियों ने सभी खिलाड़ियों को बहुत-बहुत बधाई देते हुए कहा कि सच में नवादा वासियों के लिए गौरव की बात है।


Recent Comments