नवादा डीएम और एसपी पहुंचे घटना स्थल पर, मुख्य आरोपी सहित 10 लोगों को किया गया गिरफ्तार, डीएम एसपी ने कहा 21 घरों में लगाया गया आग
मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कृष्णा नगर महादलित टोला में रह रहे सैकड़ों गरीबों के घर को किया गया आग के हवाले, नवादा और नालंदा की 9 दमकल वाहनों को लगाया गया आग पर काबू पाने के लिए
Report by Nawada News Xpress
नवादा / सूरज कुमार


नवादा जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत कृष्णा नगर महादलित टोला में रह रहे सैकड़ों घरों में दबंगों ने आग लगा दिया। इस घटना के बाद महादलित ग्रामीणों में काफी आक्रोश बन गया है। फिलवक्त गांव के लोग बेघर हो चुके हैं, वहीं मौके पर पहुंची पुलिस व दमकल कर्मी राहत और बचाव कार्य में जुटी है।

ग्रामीण गौतम कुमार सहित महिला पुरुषों ने बताया कि समीप के प्राण बिगहा निवासी नंदू पासवान अपने गुर्गों के साथ बुधवार की शाम गांव पहुंचकर अंधाधुंध फायरिंग करने लगे, उसके बाद कृष्णा नगर के सभी महादलित गरीब परिवारों के झोपड़ी में आग लगा दिया। जिस वक्त आग लगाया गया उस वक्त ग्रामीण अपने झोपड़ी में खाना बना रहे थे।

आग की लपटें जब उनके घरों को पूरी तरह अपने आगोश में ले लिया तब लोग जान बचाकर बच्चों व मवेशियों को लेकर भागने लगे। इस घटना की सूचना पर पहुंचे डीएम और एसपी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी सहित दस लोगों को गिरफ्तार किया। घटना स्थल पर सदर एसडीओ अखिलेश कुमार और सदर एसडीओ अनोज कुमार माहौल को शांत कराने में जुटे रहे। बताया जाता है कि जिस जमीन कृष्णा नगर गांव के जमीन को दबंग कब्जा करना चाह रहे थे वह नदी किनारे बिहार सरकार की जमीन है,

जिस पर महादलित वर्षों से रह रहे थे। घटना स्थल पर पहुंचे डीएम आशुतोष कुमार वर्मा और एसपी अभिनव धीमान जांच के लिए मजिस्ट्रेट और पुलिस बलों की तैनाती कर दी है। उन्होंने बताया कि इस घटना में किसी भी इंसान के हताहात होने की सूचना नहीं है। बता दें कि इस घटना के बाद बेघर हुए गरीब परिवारों के लिए जिला प्रशासन द्वारा अभी तक सर छिपाने के लिए कोई व्यवस्था नहीं की गई है, ऐसे में इन परिवारों का रात काटना मुश्किल हो गया है।

क्या कहते हैं अग्निशमन पदाधिकारी
अग्निशमन पदाधिकारी सोम बहादुर तमंग ने बताया कि आज दिनांक बुधवार की शाम करीब 6:47 बजे आग लगने की सूचना पाकर ग्राम कृष्णा नगर, पंचायत भदोखारा, वार्ड नं 16, थाना मुफस्सिल अंतर्गत आग बुझाने के लिए फायर टेंडर-5 एवं M.T वाहन-5 घटनास्थल पर आग बुझाने गई।

आग पर लगातार पानी देकर आग पर पूर्ण रूप से काबू पाया गया। आग लगने का कारण दो समुदायों के बीच आपसी दुश्मनी सामने आया है। झोपड़ियों की संख्या 21 थी जो फुस का बना था। इस अग्निकांड में 5 बकरीयो के जलकर मृत्यु हो गई। आग पूर्ण रूप से बुझाने के उपरांत सभी अग्निशमन वाहन अग्निशमालय वापस पहुंची।
