ससुराल में रह रहा था मृतक युवक, कार्रवाई में जुटी पुलिस, शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा सदर अस्पताल
Report by Nawada News Xpress
नवादा / सूरज कुमार

जिस पति की लम्बी आयु को लेकर पत्नी ने दस दिनों पूर्व किया था तीज व्रत, उसी पत्नी के साथ ऐसा क्या विवाद हुआ कि पति ने आत्महत्या कर दुनिया को अलविदा कर दिया। यह मामला नवादा जिले के अकबरपुर थाना क्षेत्र के जमालीचक गांव की है,

जहां एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। इसके बाद परिजनों में कोहराम मचा गया। मृतक युवक की पहचान रोह थाना क्षेत्र के सब्दा गांव निवासी शिवालक राजवंशी का पुत्र नवलेश राजवंशी के रूप में किया गया है।

बताया जा रहा है कि नवलेश अपने ससुराल में रहता था और पति-पत्नी में किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया, जिसके बाद पति ने गुस्से में आकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया।

इस घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस गांव में पहुंचकर मामले की तहकीकात में जुट गई है। फिलवक्त पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।

हालांकि आत्महत्या के पीछे पत्नी के साथ विवाद की वजह क्या है, इसका अभी तक साफ तौर से खुलासा नहीं हो रही है। पुलिस पूरी जानकारी के लिए पूछताछ कर रही है।

